लॉन्च होने से पहले जानें Samsung Galaxy Z Fold 4 के बारे में सबकुछ

By विंध्यवासिनी सिंह | May 31, 2022

किसी जमाने में स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग का एक छत्र राज था। यह उस समय की बात है, जब 'टच स्क्रीन' स्मार्टफोन की शुरुआत हुई थी, तब सबकी जुबां पर सिर्फ एक ही नाम था 'सैमसंग'। हालांकि बाद के दिनों में बहुत सारी कंपनियों ने स्मार्टफोन की दुनिया में खूब नाम बनाया और सैमसंग कहीं बिछड़ता गया। 


वहीं एक बार फिर से जोरदार वापसी करते हुए सैमसंग लगातार अपने बेहतरीन और एडवांस स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर रहा है, जिससे उसकी लोकप्रियता फिर एक बार लोगों की जुबान पर चढ़कर बोल रही है। इसी कड़ी में सैमसंग के नए स्मार्ट फोन Samsung Galaxy Z Fold 4  को लेकर खूब चर्चा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: 10 हजार से कम कीमत में Micromax In 2C एक बेहतरीन फोन

हालाँकि यह फोन अभी लांच नहीं हुआ है और इसके बारे में जानकारी बाहर आई है। कहा जा रहा है कि यह फोन इस साल के अंत तक मार्केट में आएगा, लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशन और फ़ोन की पूरी जानकारी लीक हो गई है, जिसे लोग बड़े चाव लेकर जाने की कोशिश कर रहे हैं। आईये जानते हैं इस फोन को लेकर क्या जानकारी सामने आ रही है। 


आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के इस Samsung Galaxy Z Fold 4 फोन में 7.6 इंच का डिस्प्ले कंपनी के द्वारा दिए जा रहा है और फोन का आउटर से डिवाइस में 6.2 इंच स्क्रीन होगा। इस बेहतरीन स्क्रीन के अलावा जो इस फोन को लेकर सबसे बड़ी बात कही जा रही है, वह है इस फोन के दमदार कैमरा क्वालिटी। 


कहा जा रहा है कि सैमसंग द्वारा इस लांच किए जा रहे हैं फोन से आपको फोटोग्राफी का एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा, क्योंकि Galaxy Z Fold 4 में 3 गुना तक कैमरे को जूम किया जा सकता है।


बता दें कि इस फोन के प्राइमरी कैमरे को 50 मेगापिक्सल के साथ लांच किया जाएगा तो, वही इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस कंपनी दे रही है और 12 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो कैमरा भी कंपनी के द्वारा इस फोन में अटैच किया गया है, जिसे 3 गुना तक जूम करके आप फोटो खींच सकते हैं। सेल्फी कैमरे की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: आप अपने फोन की बैटरी को दूसरे फोन से भी चार्ज कर सकते हैं, जानें कैसे

कैमरे के बाद अगर फोन के स्टोरेज की बात करें तो फोन में 256 जीबी और 512gb के स्टोरेज होने की बात कही जा रही है, तो वहीं इस फोन में 12 जीबी रैम और 16 जीबी रैम का ऑप्शन आपको कंपनी के द्वारा दिया जाएगा। Galaxy Z Fold 4 एंड्राइड पर आधारित है और OneUI पर ऑपरेट किया जाएगा। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन को Snapdragon 865+ (7 Nm+) प्रोसेसर लगाया गया है। 


इस स्मार्टफोन में 4,400 एमएच की बैटरी दी गई है जिसमें 25 वाट का फास्ट चार्जिंग ऑप्शन लगा है। कहा जा रहा है कि वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा भी इस फोन में आपको मिल सकती है।

 

इस फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स की जाये तो कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि  यह फोन 5G को भी सपोर्ट करेगा, हालांकि भारत में अभी 5G की सुविधा नहीं है लेकिन 4G, 3G, 2G अवेलेबल है जिसे यह फोन सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।


अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह ₹ 1,46,046  के आसपास हो सकता है। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

परभणी पहुंचे राहुल गांधी, सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से की मुलाकात, RSS-BJP पर साधा निशाना

Bigg Boss 18 के घर से हुआ वीकेंड पर डबल इविक्शन, Edin Rose और Yamini Malhotra घर से हुई बेघर

भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं है: Cheteshwar Pujara

भारत ‘इस्तेमाल’ की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा: प्रोटोकॉल का पालन किया