By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2020
Samsung Galaxy S10 Lite का एक नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। इस वैरिएंट में 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस फोन के पहले वैरिएंट में सिर्फ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज थी। ऐसे में जिन लोगों को ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है वे फोन के इस वैरिएंट को चुन सकते हैं। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम तक रैम दी गई है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। आइये जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
इसे भी पढ़ें: Realme 5 Pro, Realme X और Realme XT पर मिल रहा है डिस्काउंट, जानिए फीचर्स
Samsung Galaxy S10 Lite के स्पेसिफिकेशन
- सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
- गैलेक्सी एस10 लाइट में गैलेक्सी नोट 10 लाइट की तुलना में बड़ा कैमरा मॉड्यूल है।
- गैलेक्सी एस10 लाइट में 64-बिट 7एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
- यह हैंडसेट 6जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प के साथ आता है।
- सुपर स्टेडी ओआईएस फीचर कैमरा ऐप में मौज़ूद सुपर स्टेडी मोड के साथ काम करेगा। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। क्लोजअप शॉट के लिए एफ/ 2.4 लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है।
- फ्रंट में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- गैलेक्सी एस10 लाइट में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, साथ ही फेस अनलॉक दिया गया है।
- इनबिल्ट स्टोरेज 512 जीबी है।
इसे भी पढ़ें: पहला 5G फोन Realme X50 Pro हुआ लॉन्च, इसमें हैं दो सेल्फी कैमरें
Samsung Galaxy S10 Lite की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट के 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 44,999 रुपये में बेचा जाएगा।