Samsung, Redmi और Vivo के ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से है लैस, जानिए स्पेसिफिकेशन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2019

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 15 से 20 हजार के बीच है, तो आज हम आपके लिए तीन शानदार फोन लेकर आएं हैं।  ये तीन फोन Samsung, Redmi और Vivo ब्रांड के हैं। Samsung Galaxy M40, Redmi Note 7 Pro और  Vivo V15 Pro स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर  के साथ आने वाले मिड रेंज स्मार्टफोन है। इन तीनों ही स्मार्टफोन्स में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। आइये जानते हैं इन सभी फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A10 और A20 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy M40 के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी एम40 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है, डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है।

- सैमसंग गैलेक्सी एम40 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित वनयूआई पर काम करता है।

-सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 612 जीपीयू  दिया गया है।

- स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम दी गई है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का है जो  एआई सीन ऑप्टिमाइज़र और एफ/ 1.7 लेंस के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। जबकि तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, यह अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- सैमसंग गैलेक्सी एम40 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 

- इस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

 

सैमसंग गैलेक्सी एम40 की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एम40 को भारत में 19,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हैंडसेट की बिक्री 26 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को अमेज़न इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर बेचा जाएगा। यह मिडनाइट ब्लू और सीवाटर ब्लू ग्रेडिएंट में उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: नए अवतार में आया Samsung Galaxy A30, जानिए सभी फीचर्स

Vivo V15 Pro के स्पेसिफिकेशन 

- वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। 

- इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है।

- हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

- Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

- फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। 

- स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: रियलमी के फ्लैगशिप रियलमी 3 प्रो की खुली बिक्री 13,999 रुपये में शुरू

Vivo V15 Pro की कीमत

Vivo V15 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,990 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन टोपाज़ ब्लू और रूबी रेड रंग में उपलब्ध है।

 

Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

- यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है।

- स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 × 1080 है। 

- फोन के  बैक पैनल पर नया Aura डिजाइन दिया गया है। 

- स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।

- रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। 

- रैम और स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 

- कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (सोनी आईएमएक्स586) है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।

- फोन में 4000mah की बैटरी दी गई है। 

- फोन क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट सपोर्ट करता है। 


Redmi Note 7 Pro की कीमत

Redmi Note 7 Pro के दो वेरिएंट हैं। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं 6 जीबी + 128 जीबी वर्ज़न को 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत