Samsung Galaxy M31 का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2020

Samsung ने अपने स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम31 का पावरफुल वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने इस फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी एम31 के 8 जीबी रैम वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने इससे पहले फरवरी 2019 में इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया था। रैम के अलावा इस फोन के सभी फीचर्स वही है। सैमसंग गैलेक्सी एम31 में ऑक्टा-कोर एक्सीनस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सैमसंग के इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

 

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A21s हुआ लॉन्च, इसमें है क्वाड कैमरा सेटअप

Samsung Galaxy M31 के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी एम31 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलता है। 

- सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। यह एक सुपर एमोलेड पैनल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 

- सैमसंग गैलेक्सी एम31 में ऑक्टा-कोर एक्सीनस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 6 जीबी के साथ अब 8 जीबी रैम विकल्प भी दे दिया गया है।

- कैमरे की बात करें तो यह चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यहां Samsung ISOCELL Bright GW1 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। सैमसंग ने इस फोन में नाइट मोड, सुपर स्टेडी मोड और सुपर स्लो मो जैसे फीचर भी दिए हैं।

- एम31 स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है।

- सैमसंग गैलेक्सी एम31 में 64 जीबी और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज है। दोनों ही वेरिएंट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। 

- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। 

- फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

- इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी है। 

 

इसे भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगी एप्पल के सबसे सस्ते फोन iPhone SE (2020) की सेल, जानिए ऑफर्स

Samsung Galaxy M31 8 जीबी वैरिएंट की कीमत

Samsung Galaxy M31 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जो कि Samsung India की वेबसाइट पर लिस्ट है। गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन आपको ओसियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा।


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत