चार रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A51, जानिए सभी फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2020

Samsung Galaxy A51 भारत में लॉन्च हो गया है। सैमसंग की गैलेक्सी ए-सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन इनफिनिटी ओ-डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिजाइन काफी शानदार है। इस फोन की खासियत इसमें दिया गया क्वॉड कैमरा सेटअप है यानी कि फोन के पिछले हिस्से पर चार कैमरे दिए गए हैं। इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note 10 Lite में है ट्रिपल रियर कैमरा, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A51 के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी ए51 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलेगा। 

- ए51 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है।

- फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। 

- इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएस डी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

- स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 2.0 लेंस के साथ आएगा। इसके साथ एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए51 में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/ 2.2 है।

- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 

- स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैंस है। 

- फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A20s की कीमत में हुई कटौती, जानिए सभी फीचर्स और नई कीमत

Samsung Galaxy A51 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी ए51 का एक मात्र वेरिएंट है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को ब्लू, व्हाइट और ब्लैक प्रिज़्म क्रश रंग में बेचा जाएगा। फोन की बिक्री 31 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट्स, ऑफलाइन स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम और सैमसंग ओपेरा हाउस में शुरू होगी।

प्रमुख खबरें

IMD ने उत्तर भारत के लिए जारी की शीतलहर की चेतावनी, छाएगा घना कोहरा

राजस्थान: टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई

सिंगापुर में प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्य को चोट पहुंचाने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल की सजा

प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना