नए अवतार में आया Samsung Galaxy A30, जानिए सभी फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2019

Samsung Galaxy A30 अब एक नए अवतार में बाजार में बेचा जाएगा। सैमसंग ने स्मार्टफोन को सफेद रंग में पेश किया है।  सैमसंग गैलेक्सी ए30 व्हाइट को आप Samsung के ऑनलाइन स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन डिसप्ले, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। आइये जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए30 के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: ये हैं भारत में मिलने वाले पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A30 के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग गैलेक्सी ए30 में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन डिसप्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर दिया गया है.

- फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. फोन में 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड  सपोर्ट दिया गया है।

- कैमरे की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए इस फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

- यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के ज़रिए यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

- फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। 

इसे भी पढ़ें: रियलमी के फ्लैगशिप रियलमी 3 प्रो की खुली बिक्री 13,999 रुपये में शुरू

Samsung Galaxy A30 की कीमत

Samsung Galaxy A30 अब व्हाइट कलर में मिलेगा। नई कलर वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये होगी। यही दाम ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट का भी है। Samsung ने गैलेक्सी ए30 के नए कलर वेरिएंट की बिक्री अपने ऑनलाइन स्टोर पर शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर पश्चिम दिल्ली में जूते के कारखाने में लगी आग,कोई हताहत नहीं

Maharashtra Elections 2024 । महाविकास अघाड़ी के वादों पर छिड़ी बहस, क्या कांग्रेस के वादे सिर्फ धोखा है?