Samsung Galaxy A20s के 4GB वैरिएंट के दाम घटे, जानिए फीचर्स और नई कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2020

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy A20s की कीमत में कटौती की है। इस फोन के 4 जीबीर रैम वैरिएंट की कीमत 1,000 रुपये कम की गई है। याद रहे कि स्मार्टफोन को भारत में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी के साथ उतारा गया है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। ए20एस में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 4 जीबी तक रैम है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A20s के स्पेसिफिकेशन

- सैमसंग के फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 

- सैमसंग गैलेक्सी ए20एस Android 9 Pie पर आधारित वन यूआई पर चलता है।

- गैलेक्सी ए20एस में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 4 जीबी तक रैम है।  

- कैमरे की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और डेप्थ सेंसिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलेगा। 

- सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

- सैमसंग गैलेक्सी ए20एस के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं, एक 32 जीबी और दूसरा 64 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

- कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/ एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।

- फोन के पिछले हिस्से में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। 

- सैमसंग के इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

इसे भी पढ़ें: बजट स्मार्टफोन Realme C3 लॉन्च, इसमें है 5000 एमएएच की बैटरी

Samsung Galaxy A20s की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी ए20एस के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये थी जिसे अब 12,999 रुपये कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए20एस के तीन कलर वेरिएंट हैं, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन। इस फोन को आप ई-शॉप, सैमसंग ओपेरा हाउस और प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन नई कीमत में Samsung India के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। Amazon India पर भी फोन नई कीमत में बिक रहा है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा