एकता कपूर के कई मशहूर शो में काम कर चुके समीर शर्मा का शव घर में पंखे से लटका मिला

By रेनू तिवारी | Aug 06, 2020

 टेलीविजन अभिनेता और मॉडल समीर शर्मा का शव उनके घर के पंखे से लटका हुआ मिला है। 'ये रिश्तें हैं प्यार के', 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', 'कहानी घर-घर की' जैसे सीरियल में काम कर चुके समीर शर्मा (44) बुधवार की रात को मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग के फ्लैट में पंखे से लटका पाया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत मामले में खुद का नाम सुनकर बौखलाए सूरज पंचोली, बताया वायरल फोटो का सच

मलाड पुलिस के मुताबिक, समीर ने इसी साल फरवरी में अपार्टमेंट किराए पर लिया था। रात की ड्यूटी के दौरान सोसाइटी में टहलते चौकीदार ने शव को देखा और सोसाइटी के सदस्यों को सतर्क किया। शव की स्थिति को देखते हुए, पुलिस को संदेह है कि अभिनेता की दो दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। वह घर में अकेले थे इस लिए किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली। उनकी पत्नी लगातार समीर का फोन ट्राई कर रही थी लेकिन फोन बंद था। जिसके बाद उन्होंने उनके घर जाकर देखा तो पता  चला कि उनके पति ने सुसाईड कर ली।

इसे भी पढ़ें: दिशा की मौत के मामले में परिवार को गड़बड़ी की आशंका नहीं, पिता ने मुंबई पुलिस की जांच से जतायी संतुष्टि

मलाड पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। मलाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जॉर्ज फर्नांडीज ने कहा, "आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और शव को शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।" घटना स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

 

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पिकअप वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश: संदिग्ध आतंकवादियों के शव ले जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

फलस्तीन में इजराइल के हवाई हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत

ईरान ने दो साल से अधिक समय बाद ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘गूगल प्ले’ से प्रतिबंध हटाया