राम नगरी पहुंची सपा की पटेल यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- हमारे भी है राम

By सत्य प्रकाश | Sep 03, 2021

अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी को भी अब राम याद आने लगे हैं। समाजवादी पार्टी द्वारा निकाली गई पटेल यात्रा अयोध्या पहुंची है। जहां इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया तो वहीं इस यात्रा में शामिल प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि अयोध्या पूरे देश दुनिया में जाना जाता है। जहां हमारा इतिहास कहता है कि इस स्थान पर भगवान राम पैदा हुए थे और हम सब लोग भगवान राम को मानते हैं और आज उनके चरणों में आकर आशीर्वाद मांगा है कि समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर लड़ने की शक्ति दे।

पटेल यात्रा को लेकर अयोध्या पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आज हर मोर्चे पर विफल है और प्रदेश सरकार के क्रियाकलापों से समाज का हर वर्ग बुरी तरह से आहत है। आज खेती किसानी, नौजवानों, महिलाओं की समस्याओं का प्रदेश सरकार ना तो कोई निराकरण कर रही है और ना ही प्रदेश को आगे ले जाने के लिए इस सरकार के पास कोई विजन ही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जब प्रदेश में थी तो समाज का हर वर्ग सरकार की नीतियों और रीतियों से खुश था और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनते देख रहा था। लेकिन आज हालात यह है कि भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग को परेशान करने के लिए ऐसी ऐसी नीतियां लेकर आ रही है कि लोग दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार की नीति का सीधा मतलब सिर्फ इतना है कि उनकी जमीनों को कैसे हथियाया जाए इसके लिए सरकार ने तमाम नियम बनाकर किसानों को मुसीबत में ला दिया है। इसलिए अब प्रदेश की जनता मन बना ली है कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार बनाएगी।

वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने दावा किया है। कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अयोध्या के विकास को लेकर सबसे अधिक कार्य किए गए हैं योगी सरकार सिर्फ योजनाओं की गिनती करा रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई भी योजना पूरी नहीं हो सकी है। अयोध्या के नाम पर सिर्फ लोगों को छलने का कार्य कर रही है। किसानों दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

सरकार के मंत्री से डायरेक्ट लिंक है, चुटकी में किसी बड़े पद पर आपकी पोस्टिंग करना दूंगा, यह कहकर चोरों ने Disha Patani के पिता से ठग लिए 25 लाख

Prabhasakshi NewsRoom: Oxford University में Kashmir मुद्दे को लेकर विवादित बहस, पाकिस्तानियों को भारतीय छात्रों ने दिया करारा जवाब

Epilepsy Symptoms: इन बीमारियों के होने पर पड़ सकते हैं मिर्गी के दौरे, जानिए कारण और लक्षण

Netflix Boxing Bout | Mike Tyson की 19 साल बाद बॉक्सिंग की रिंग में वापसी, लेकिन Jake Paul को नहीं आया तरस? खेल के दौरान जमकर पीटा