यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की पहली सूची जारी, कैराना से नाहिद हसन पर ही अखिलेश ने जताया भरोसा

By अंकित सिंह | Jan 24, 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से पहली सूची जारी कर दी गई है। पहली सूची में 159 नामों का ऐलान किया गया है। इस सूची में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी नाम है। अखिलेश यादव मैनपुरी की तरह सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। इसके अलावा आजम खान का भी नाम है जो कि रामपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस लिस्ट में सबसे बड़ी बात यह है कि अखिलेश यादव ने कैराना से नाहिद हसन पर ही भरोसा जताया है और उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि नाहिद हसन को लेकर भाजपा लगातार अखिलेश यादव पर हमलावर है। नाहिद हसन को भाजपा कैराना से हिंदुओं के पलायन के लिए जिम्मेदार मान रही है। ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी ने अपने पूर्व विधायक मनोज पांडे पर ही विश्वास जताया है। माना जा रहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य को ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी टिकट दे सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जसवंत नगर से शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। चरथावल से पंकज मलिक चुनाव मैदान में होंगे जबकि नकुड़ से धर्म सिंह सैनी को टिकट दिया गया है। आपको बता दें कि धर्म सिंह सैनी हाल में ही योगी सरकार से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किस ओर जाएंगे दलित, क्या नए सियासी ठिकाने की है तलाश?


सहारनपुर से संजय गर्ग को उम्मीदवार बनाया गया है। तिंदवारी से बृजेश प्रजापति को टिकट दी गई है। देवबंद से कार्तिकेय राणा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। नगीना से मनोज पारस को टिकट दिया गया है। माट से संजय लाठर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे।


प्रमुख खबरें

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?

पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की पार्टी से बातचीत के लिए समिति गठित की

IND vs AUS: बुमराह से बचने का इस पूर्व दिग्गज के पास है उपाय, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ