कमलनाथ को सहयोगी दलों की चेतावनी, हमारी नहीं सुनी तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

By दिनेश शुक्ल | Aug 31, 2019

भोपाल। मध्यप्रदेश की 8 महीने पहले बनी कांग्रेस सरकार से अब उसके सहयोगी नाराज़ नजर आ रहे हैं। कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी के विधायक ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छतरपुर की बिजावर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि कमलनाथ सरकार के मंत्री अपने आप को भगवान समझ रहे हैं। दरअसल मामला वन मंत्री से मुलाकात ना हो पाने के बाद का है। सपा विधायक राजेश शुक्ला को मंत्री से मिलने के लिए करीब सबा घंटे दरवाजे पर इंतजार करना पड़ा जिसके बाद  तिलमिलाए सपा विधायक ने कहा कि वह सरकार को समर्थन देकर कोई गलती तो नहीं कर रहे, मंत्रियों का इस तरह का व्यवहार है जो किसी की भी बेज्जती करने वाला है और मैं बेज्जती नहीं सहूंगा। 

इसे भी पढ़ें: शिकायत लेकर शिवराज के पास पहुंच रही MP की जनता, क्या कमलनाथ पर विश्वास नहीं?

सपा विधायक ने आगे कहा कि वह मंत्री के दरवाजे पर अब 5 साल तक नहीं आएंगे। सपा विधायक इतने में ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी बात करेंगे। साथ ही आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मामले में यह लोग भाजपा से कम नहीं है। सपा विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि वह वन मंत्री उमंग सिंगार से मिलने एक काम के सिलसिले में गए थे, काम क्षेत्र के विकास से जुड़ा था जो उन्हें सौंपा गया था। लेकिन सवा घंटे इंतजार करने के बाद भी वन मंत्री से भेंट सम्भव नहीं हो पाई। जिसके बाद वह वापस लौट आए। मंत्री की व्यस्तता का कारण पूछा तो बताया गया कि मंत्री जी खाना खाने चले गए हैं। 

 

विधायक राजेश शुक्ला ने आरोप लगाया कि चार-पांच मंत्रियों को छोड़ दें तो कमलनाथ सरकार के सभी मंत्रियों के कमोबेश यही हाल हैं। सपा विधायक ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार जोरो पर है। इसके लिए हम भाजपा को कोसते थे लेकिन इस सरकार में भी यही सब चल रहा है। जब विधायक स्वयं क्षेत्र के काम के लिए आते हैं तो उन्हें इसी तरह अपमानित किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: MP में 15 साल बाद होंगे छात्रसंघ चुनाव, प्रत्यक्ष प्रणाली से चुने जाएंगे छात्र नेता

इस पूरे मामले के बाद कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रही बसपा विधायक राम बाई ने भी नाराजगी जाहिर की है। राम बाई ने कहा है कि हमारे समर्थन से सरकार चल रही है, हमारी नहीं सुनेंगे तो भोगना पड़ेगा। राम बाई दमोह जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक है और कमलनाथ सरकार में मंत्री बनने को लेकर वह कई विवादित बयान सरकार के खिलाफ दे चुकी है। लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रदेश के एक मात्र विधायक के मामले में समर्थन दे रहे बीएसपी विधायक भी एकजुट हो गए है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को एक समाजवादी पार्टी और दो बहुजन समाज पार्टी सहित चार निर्दलीय विधायक समर्थन कर रहे है।

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: वेस्टर्न वियर के साथ झूमके को कुछ इस तरह करें स्टाइल

Health Tips: होम वर्कआउट के दौरान नहीं होगी इंजरी, बस इन टिप्स का रखें ध्यान

Ice Cube Tray को इन अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: लाला लाजपत राय पर हुई लाठीचार्ज से हिल गया था पूरा देश, जानिए महान क्रांतिकारी से जुड़ी खास बातें