सबसे अमीर Regional Party है Samajwadi Party, दूसरे नंबर पर है BRS

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Dec 03, 2023

सबसे अमीर Regional Party है Samajwadi Party, दूसरे नंबर पर है BRS

नयी दिल्ली। देश की प्रमुख क्षेत्रीय दल में शुमार समाजवादी पार्टी यानी सपा सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी है, जिसकी जानकारी हाल ही में मिली है। वित्त वर्ष 2021-22 में समाजवादी पार्टी ने सबसे अधिक संपत्ति की घोषणा की है। 

समाजवादी पार्टी के सबसे अमीर पार्टी होने की जानकारी के बाद सामने आया कि दूसरी सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) है। ये जानकारी लोकतांत्रिक सुधारों के लिए काम करने वाले थिंकटैंक ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) से मिली है। एडीआर के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान सपा ने कुल 561.46 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। इसके बाद अगले साल यानी 2021-22 में सपा की कुल संपत्ति  568.369 करोड़ रुपये हो गई जो कि 1.23 प्रतिशत अधिक है। 

वहीं देश की दूसरी सबसे अमीर क्षेत्रीय पार्टी बीआरएस ने वित्त वर्ष 2020-21 में 319.55 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021-22 में 512.24 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की। इन दो वर्षों के दौरान द्रविण मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक), बीजू जनता दल (बीजद)और जनता दल (यूनाइटेड) की कुल संपत्ति में 95 प्रतिशत की वृद्धि हुई। द्रमुक ने 2020-21 में 115.708 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की, जो 2021-22 में 244.88 प्रतिशत बढ़कर 399 करोड़ रुपये से अधिक हो गई।

बीजू जनता दल ने 2020-21 में 194 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी, जो 2021-22 में 143 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जद (यू) ने 2020-21 में 86 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की, जो 2021-22 में 95 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 168 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के बीच आम आदमी पार्टी की कुल संपत्ति 71.76 प्रतिशत बढ़कर 21.82 करोड़ रुपये से 37.477 करोड़ रुपये हो गई।

प्रमुख खबरें

हाथ से मैला ढोने वालों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाएं : मंत्री रविंद्र इंद्रराज

Kids Lunch Box Recipe: बच्चे को लंच बॉक्स में बनाकर दें लौकी के अप्पे, चट कर जाएंगे पूरा टिफिन

भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच केरल के मुख्यमंत्री ने वर्षगांठ समारोह स्थगित किया

भारत-पाकिस्तान तनाव: नड्डा ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की