मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का पहला पोस्टर जारी किया। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया। पोस्टर में सलमान की पीठ नजर आ रही है। पोस्टर पर लिखा है, ‘‘क्या तुम्हे यकीन है?।’’ पोस्टर साझा करते हुए सलमान ने लिखा,‘‘क्या तुम्हे यकीन है? अगर तुम्हे यकीन है देन ‘‘बैक इज बैक।’’
पोस्टर में अभिनेता जॉकेट, टोपी पहने और स्लिंग बैग लिए दिख रहे हैं। निर्माताओं ने कल फिल्म का एक छोटा टीजर जारी किया था जिसमें कुछ छोटे बच्चों की आवाजें थी। सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ इस साल ईद के मौके पर बड़े पर्दे रिलीज होगी। फिल्म में चीनी अदाकारा झू झू भी हैं।''