महबूबा मुफ्ती के बायन पर सलमान खुर्शीद बोले, किसी भी पार्टी के 'बड़े भाई' की भूमिका नहीं निभाना चाहती कांग्रेस

By अभिनय आकाश | Mar 29, 2023

कांग्रेस ने बुधवार को 2024 के चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने में 'बड़े भाई' की भूमिका की बात को तवज्जो नहीं दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की एक टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि हम एक बड़े भाई की भूमिका नहीं निभाना चाहते हैं। सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए और सभी को एक साथ आना चाहिए और सभी नेताओं को तय करना चाहिए कि किसे क्या जिम्मेदारी या अधिकार मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: येदियुरप्पा के बहाने कांग्रेस का भाजपा पर निशाना, केसी वेणुगोपाल बोले- यूज एंड थ्रो पॉलिसी को समझेंगे लोग

पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद ने कहा कि विपक्ष एकता की जरूरत को समझता है और कांग्रेस को उम्मीद है कि ये प्रयास सकारात्मक होंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी नेताओं को बुलाया (एकजुट होने और लोकसभा की अयोग्यता का विरोध करने के लिए) और लगभग सभी आए। कई नेता जो पहले कुछ नहीं कह रहे थे उन्होंने खुले तौर पर राहुलजी का समर्थन किया है। हमें उम्मीद है कि इसे जल्द ही आगे बढ़ाया जाएगा और सभी मिलकर फैसला करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Karnataka में भ्रष्टाचार बना बड़ा मुद्दा, कांग्रेस का राज्य सरकार पर निशाना, भाजपा का पलटवार

हर कोई जमीनी हकीकत देखेगा और जानेगा कि किसी की कीमत कितनी है। हम सब एक साथ बैठें तो इस पर चर्चा हो सकती है... एकमत है... कि इस बड़ी चुनौती से लड़ने के लिए हम सभी को एक होना होगा। हमें उम्मीद है कि एकता होगी। लोकसभा में राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने के बाद से कांग्रेस को अन्य विपक्षी दलों से महत्वपूर्ण समर्थन मिला है। 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?