सलमान ख़ान ने क्यों किया मोबाइल फ़ोन को दबंग 3 के सेट पर बैन?

By श्वेता उपाध्याय | Aug 23, 2019

जैसा की हम सब जानते हैं सलमान ख़ान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग को ले कर काफ़ी खबरों में छा रहे हैं। आए दिन सेट पर से उनकी और सोनाक्षी की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। जहाँ कभी वो किसी गाने की शूटिंग में व्यस्त नज़र आ रहे तो कहीं अपने साथी कलाकारों के साथ हंसी मज़ाक करते हुए देखे जा रहे हैं।

  

सलमान फिल्म 'दबंग' में अपने किरदार ‘चुलबुल पांडे’ के लिए पहले से ही प्रसिद्ध हैं लेकिन दबंग के इस इंस्टॉलमेंट में सलमान 'चुलबुल' के पुराने अथवा नये  दोनों ही किरदारों को दिखाने जा रहे हैं। यह फिल्म दबंग के बाकी दोनों फिल्मों की प्रीक्वेल बताई जा रही है। इस फिल्म में सलमान चुलबुल के जवानी के दिनों की कहानी तथा उनके वर्तमान की कहानी, दोनों को ही दर्शाने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: अभिनंदन वर्धमान पर फिल्म बनाएंगे विवेक ओबेरॉय, 3 भाषाओं में होगी रिलीज

हाल ही में ऐसी खबरें आ रही हैं कि सलमान ने अपने दोस्त महेश मंझरेकर की बेटी सई को 'दबंग 3' का हिस्सा बना लिया है। सई चुलबुल के कॉलेज के दिनों का प्यार बनने वाली हैं।

 

अब खबरों की मानें तो सई के 'दबंग 3' के लुक को काफ़ी रहस्य में रखा जा रहा है। सई के लुक को गुप्त रखने के लिए सलमान और फिल्म के बाकी मेकर्स सारे हथकंडे अपना रहें हैं। और इस बात को लेकर सलमान ने खुद सेट पर क्रू से मोबाइल फ़ोन ना इस्तेमाल करने की हिदायत दी है। सलमान ने फिल्म के सेट पर बड़े ही कड़क नियम बना रखे हैं और मोबाइल फोन को पूरी तरह से बैन करवा दिया है।

 

एक करीबी सूत्र के अनुसार 'फिल्म के सेट पर इतने सारे कास्ट और क्रू के होते हुए लुक को गुप्त रख पाना मुश्किल हो जाता है और यही कारण है कि सेट पर मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल को बैन कर दिया गया है।' उनका यह भी कहना है कि सलमान ने सई को भी हिदायत दी है कि वे भी सतर्क रहें। मीडिया और लोगों से बच कर रहें और पब्लिक में कम ही निकलें। सलमान चाहते हैं कि वे खुद ही सई का पहला लुक मीडिया और दर्शकों के सामने ले आए। इसी कारण फिलहाल वे सेट पर लुक को गुप्त रखने के लिए हर तरह की सावधानी बरत रहें हैं।

इसे भी पढ़ें: रणवीर सिंह का ड्रेसिंग सेंस डिजाइनरों ने नहीं बिगाड़ा, इस वजह से पहनते हैं अतरंगी कपड़े

अभी तक सलमान और सई के 'दबंग 3' के काफ़ी हिस्से फिल्मायें जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ज़्यादातर 'चुलबुल' के फ्लेशबैक को दिखाया जाएगा जिसमें सई उनकी प्रेमिका के तौर पर नज़र आनेवाली हैं। इस फिल्म में चुलबुल के किरदार पर ज़्यादा रोशनी डालते हुए दिखाया जाएगा की कैसे वे चुलबुल से रॉबिनहुड पांडे बने।

 

इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सलमान, सई के साथ सोनाक्षी और अरबाज़ ख़ान भी मुख्या भूमिकाओं में हैं।

 

- श्वेता उपाध्याय

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत