अपनी आने वाली फिल्मों में बहुत व्यस्त हैं सलमान खान

By प्रीटी | Apr 29, 2017

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें जमीन से जोड़े रखा क्योंकि वे लोग उनके सुपरस्टार दर्जे से प्रभावित नहीं होते हैं। सलमान ने कहा कि वह जब कुछ गलत करते हैं तो उनके आसपास के लोग हमेशा ही उनका विरोध करते हैं। वह कहते हैं कि कई बार मेरे पैर जमीन पर नहीं रहते और मैं खुद को आसमान में पाता हूं। लेकिन मेरे परिवार और मित्र मुझे जमीन से जोड़े रखते हैं। सलमान ने हाल ही में अपने ऐप पर एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में कहा कि जब कोई व्यक्ति ऊंचाई पर पहुंच जाता है तो उसके आसपास के लोग उसकी हां में हां मिलाने लगते हैं। लेकिन मेरा परिवार और मित्र मुझमें कुछ गलत पाने पर हमेशा ही मुझे टोकते हैं। अभिनेता ने कहा कि उन्हें अब भी अपने माता पिता से डर लगता है और वह सुनिश्चित करते हैं कि उनके व्यवहार से उनका परिवार और दोस्त प्रभावित नहीं हो। सलमान खान की आने वाली फिल्म कबीर खान की ‘ट्यूबलाइट’ है। वह आजकल अली अब्बास जाफर की ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें कटरीना कैफ भी भूमिका निभा रही हैं। 

 

‘एक था टाइगर’ के निर्देशक कबीर खान के मुताबिक फिल्म की अगली कड़ी भी पहली की तरह शानदार होगी। 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ का निर्देशन ‘सुल्तान’ फेम अली अब्बास जफर कर रहे हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर इस फिल्म में साथ दिखाई देंगे। कबीर खान कहते हैं कि मुझे बहुत खुशी है कि ‘टाइगर’ का दूसरा सफर शुरू हो गया। सलमान और कैटरीना को साथ में देखना सुखद है। अली अब्बास जफर ने हमारे किये काम को आगे बढ़ाने के लिए कुछ खूबसूरत जगह चुनी हैं।

 

हाल ही में इस फिल्म का पहला लुक जारी किया गया। सलमान ने तस्वीर के साथ शीर्षक दिया- '‘टाइगर जिंदा है में साथ आए।’’ तस्वीर में सलमान काले रंग का सूट पहने हुए हैं जबकि कैटरीना राजकुमारियों जैसी गुलाबी रंग की पोशाक में है। फिल्मकार अली अब्बास जफर जोकि इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रिया में लगे सेट की तस्वीर भी साझा की है। जफर के साथ सलमान की पिछली फिल्म ‘सुल्तान’ जर्बदस्त हिट रही थी।

 

इनके अलावा सलमान खान की आने वाली फिल्मों में दबंग-3 भी शामिल है जोकि उनका होम प्रोडक्शन होगी। इसके अलावा नो एंट्री में एंट्री में भी उनके काम करने की खबर है। अभी तक इस फिल्म की पूरी कास्ट तय नहीं है। इस साल ईद पर सलमान की टयूबलाइट प्रदर्शित होगी तो इसी साल दिसंबर माह में टाइगर जिंदा है का प्रदर्शित होना तय हो चुका है।

 

प्रीटी

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी