सलमान खान ने कर ली इस जानी- मानी हस्ती से शादी, सबके सामने लगाया मांग में सिंदूर

By रेनू तिवारी | Dec 16, 2019

सलमान खान की शादी का सवाल जब भी उनसे पूछा जाता है वह हमेशा टालमटोल करके ही जवाब देते हैं। दो दिनो से सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान शादी करते नजर आ रहे हैं। जी हां सलमान खान ने शादी कर ली है वो भी किसी और से नहीं बल्कि जानी-मानी कॉमेडियन गुत्थी (सुनील ग्रोवर) से... इस बार जब सलमान खान बिग बॉस का वीकेंड का वार एपिसोड कर रहे थे को लोगों का मनोरंजन करने गुत्थी मंच पर आ गई। इस दौरान गुत्थी ने सलमान खान से शादी करने का पूरा एक्ट किया। इस दौरान सलमान खान गुत्थी की मांग भरते हुए भी दिखाई दिए। सलमान खान का गुत्थी की मांग भरने वाला प्रोमो कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जो शेयर होते ही वायरल हो गया।

इसे भी पढ़ें: फिल्म दबंग को लेकर सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा!

कलर्स की तरफ से शेयर किये गये इस वीडियो में सलमान खान और गुत्थी मंच पर साथ दिखाई दे रहे हैं और कॉमेडी अंदाज में सलमान को गुत्थी शादी करने के लिए प्रपोशज करती दिखाई दे रही हैं। प्रपोज करने के बाद गुत्थी सलमान खान को मांग में सिंदूर लगाने के लिए कहती है और सलमान उनकी मांग में सिंदूर लगा देते हैं और फिर गुत्थी सलमान खान को लेकर मंच पर रखे बेड पर चली जाती हैं और सलमान को जैसी ही रजाई में बुलाती है तो सलमान जल्दी से खड़े हो जाते हैं और खूब हंसने लगते हैं। इस एक्ट के दौरान सलमान और कटरीना का रोमांटिक गाना 'दिल दिया गल्ला' चलता रहता है। ये पूरा एक्ट देखने के लिए आपको शनिवार ऑनएयर हुआ बिग बॉस के वीकेंड का वार का एपिसोड देखना होगा। 

यहां देखे गुत्थी और सलमान का मजेदार  प्रोमो वीडियो-

आपको बता दें कि बिग बॉस 13 के इस हफ्ते के वीकेंड के वार पर एलिमिनेशन काफी ड्रामा भरा रहा था। शनिवार को सलमान खान ने कहा मधुरिमा घर से बेघर होंगी और रविवार को सलमान खान ने शहनाज गिल को घर से बाहर का रास्ता दिखाया और फिर अंत में हिंदुस्तानी भाऊ घर से बेघर हो गये। 

इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर लॉन्च

 

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल