पुलिस से मारपीट, डॉक्टर पर हमला करने वालों पर भड़के सलमान खान, वीडियो में कहा जोकरों की वजह...

By रेनू तिवारी | Apr 16, 2020

देश में कोरोना वयरस के संक्रमण को रोका जा सकें इसके लिए पुलिस दिन रात पहरा दे रही है ताकि कोई घर से न निकलें। लॉकडाउन में सरकार ने देश की जनता को घर में रहने की अपील की है लेकिन कुछ लोग है जो घर में नहीं रह रहे है। बाहर निकल रहे हैं लोगों के साथ खुल्ले में पुलिस को चकमा देकर घूम रहे हैं। देश में रोज ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जहां लोग पुलिस और डॉक्टर्स के साथ मारपीट करते नजर आते हैं। कोरोना के मरीज पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी पर थूकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: सलमान खान अपने घोड़े को खिलाते-खिलाते खुद खाने लगे घास, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जितने भाी लोगों ने ऐसी हरकत की है या कर रहे है बॉलीवुड एक्टर ने उन सभी को आड़े हाथ लेकर उन्हें नसीहत दी है। सलमान खान ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालोंं काफी खरी-खरी सुनाई है। साथ ही कोरोना वायरस के खतरनाक रूप को भी बताया। सलमान खान ने अपने फैंस को इस वीडियो के माध्यम से समझाने की कोशिश की कि पुलिस, डॉक्टर्स या किसी के साथ बदसलूकी न करेंं। उन्होंने कहा कि केवल आपका घर  से बाहर निकलता आपके पूरे परिवार, सोसाइटी, मौहल्ला और उसके बाद शहर के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। कोरोना को फैलने से रोका जा सके इस लिए सलमान खान ने सभी से ये निवेदन किया कि सरकार और पुलिस, डॉक्टर्स की बात मानों और घर में रहों।

इसे भी पढ़ें: शब-ए-बारात पर मुस्लिम समुदाय ने लॉकडाउन का किया पालन, सलमान खान ने सभी को कहा- धन्यवाद

सलमान खान  ने आगे कहा कि ऐसे विषम हालात में पुलिस, डॉक्टर्स , सफाई कर्मचारी, बैंक कर्मी जो लोग अपनी जान का रिस्क लेकर हमारे लिए काम कर रहे हैं हमें उसकी इज्जत करनी चाहिए ये सभी हमारे लिए अपनी जान को जोखिन में डाल रहे हैं। इन सभी को भी उतना ही कोरोना का डर है जितना आप को, आपकी तरह इन डॉक्टर्स, पुलिसवालों और सभी जो हमारे लिअ काम कर रहे हैं उनका परिवार है। 

 सलमान खान ने बिना नाम लिए साफ इशारा अस्पताल से भाग रहे उन जमातियों पर था जो पुलिस पर थूक रहे हैं डॉक्टर्स को मार रहे है। क्वांरनटाइन सेंटर से भाग रहे हैं। उस सभी को सलमान खान ने आड़े हाथ लेते हुए नसीहत दी हैं।

आप भी देखें सलमान खान का वीडियो- 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी