अली अब्बास की टाइगर 3 में एक बार फिर सलमान और कटरीना होंगे साथ

By रेनू तिवारी | Jul 02, 2019

फिल्म 'भारत' के बाद एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ साथ नजर आयेंगे। खबरें आ रही हैं कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर सलमान खान की टारगर सीरीज का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं, यानी जल्द ही आपको 'टाइगर 3' देखने को मिलने वाली है। अली अब्बास जफर ने फिल्म को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग 2020 से शुरू होगी, साथ ही ये भी कंफर्म है कि फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ ही होंगे। 

इसे भी पढ़ें: जेठ की शादी में रोने लगी प्रियंका चोपड़ा, आखिर क्या है वजह

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं। सबसे पहले ये जोड़ी 2005 में 'मैंने प्यार क्यों किया' फिल्म में नजर आयी थी। इस फिल्म में सुष्मिता सेन भी थी। कहते हैं कि बॉलीवुड में कटरीना कैफ सलमान खान के करीबियों में से एक हैं। 'मैंने प्यार क्यों किया' के बाद सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी, लेकिन अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक था टाइगर' से कटरीना कैफ और सलमान खान की केमिस्ट्री लोगों को ज्यादा पसंद आने लगी थी, क्योंकि सलमान और कैट की री लाइफ की लव स्टोरी और रीयल लाइफ में शुरू हो गई थी। दोनों के लव अफेयर की खबरों से बाजार गर्म था। ऐश्वर्या के बाद कैट ही थी जिनका नाम सलमान खान से इस तरह जुड़ा था।

इसे भी पढ़ें: सुष्मिता सेन का BF रोहमन शॉल से नहीं हुआ ब्रेकअप! खुल्लेआम कहा I love you

खबरें ये भी आने लगी थी कि सलमान खान कटरीना कैफ से शादी भी कर सकते हैं। लेकिन कुछ दिनों बात कटरीना कैफ की जिंदगी में रणबीर कपूर आ गये और सलमान एक बार फिर अकेले... खैर ये तो काफी पुरानी बात हो गई है। कटरीना कैफ और रणबीर कपूर का ब्रेकअप भी हो चुका है। कैट एक बार फिर सलमान खान के साथ वापस भी आ चुकी हैं। हाल ही में सलमान खान और कैट ने साथ में फिल्म 'भारत' में काम किया है। इससे पहले 2017 में 'टाइगर जिंदा है' आई थी जिसमें दोनों ने लंबे समय बाद एक साथ स्क्रीन शेयर की थी। 

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत