कोरोना वायरस का इंडिया ओपन पर मंडराया खतरा, साइना-सिंधू की बढ़ी मुश्किलें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2020

नयी दिल्ली। पूर्व चैंपियन पी वी सिंधू और साइना नेहवाल को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुश्किल ड्रा मिला है लेकिन भारत में कोरोना वायरस के 29 मामले पाये जाने के कारण इस टूर्नामेंट पर भी खतरा मंडरा रहा है। सिंधू 24 मार्च से शुरू होने वाले इस विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग की चेयुंग नगान यी के खिलाफ करेगी और क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा की सातवीं वरीय मिशेली ली से हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: IPL में होने वाले खर्चों को कम करेगा BCCI, उठाया ये बड़ा कदम

साइना पहले दौर में चीनी ताइपै की पाइ यु पो से भिड़ेगी और दूसरे दौर में उन्हें आठवीं वरीयता प्राप्त कोरियाई सुंग जी ह्यून का सामना करना पड़ सकता है। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता के पास लगातार चौथे ओलंपिक खेलों में जगह बनाने के लिये बहुत कम समय बचा है। पुरुष एकल में पांचवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ेंगे और फिर उनका सामना हमवतन लक्ष्य सेन से हो सकता है। सेन भी क्वालीफायर के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे। 

 

साइना की तरह श्रीकांत भी तोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के लिये 28 अप्रैल की समयसीमा तक शीर्ष 16 में जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं। ओलंपिक में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके तीसरी वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत पहले दौर में हमवतन एच एस प्रणय का सामना करेंगे। समीर वर्मा का सामना थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन से, सौरभ वर्मा का चीनी ताइपै के सातवीं वरीयता प्राप्त वांग जु वेई से और पारूपल्ली कश्यप का थाईलैंड के खोसित फेटप्रादाब से मुकाबला होगा। 

इसे भी पढ़ें: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को उम्मीद, भारतीय टीम खेलेगी महिला T20 WC का फाइनल

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सातवीं वरीयता प्राप्त पुरुष युगल जोड़ी का सामना जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से होगा। लेकिन टूर्नामेंट पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 29 हो गयी है जिनमें दो मामले दिल्ली से हैं। इसके कारण सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के नागरिकों को तीन मार्च या उससे पहले दिये गये वीजा या ई वीजा निलंबित कर दिये हैं।

 

सरकार ने कोरिया गणराज्य, ईरान और इटली से भारत आने वाले लोगों के लिये 14 दिन तक अलगाव में रहना भी अनिवार्य कर दिया है।सरकार से जारी परामर्श के अनुसार चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हांगकांग, मकाऊ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर और ताइवान से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले यात्रियों को प्रवेश के समय चिकित्सकीय जांच से गुजरना होगा।

इसे भी पढ़ें: महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

इंडिया ओपन के ड्रा में इन देशों के भी खिलाड़ी शामिल है। इनमें चीन के चोटी के खिलाड़ी ही बिंगजियाओ, शी यु क्वी और लिन डैन भी हैं जिन्हें यूरोप में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये मंजूरी मिल चुकी है। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) सरकार के नियमित संपर्क में है। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा