By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2018
पेरिस। मौजूदा चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल ने बृहस्पतिवार को यहां फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। श्रीकांत ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में कोरिया के विश्व में 25वें नंबर के खिलाफ ली डोंग कियुन को 12-21, 21-16, 21-18 से हराया। यह मैच एक घंटा 13 मिनट तक चला।
पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली साइना ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए महिला एकल में जापान की पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को 10-21, 21-14, 21-17 से पराजित किया।
श्रीकांत और साइना को हालांकि आगे कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। श्रीकांत का सामना जापान के पूर्व विश्व चैंपियन केंटो मोमोटा से जबकि साइना का चीनी ताइपै की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग से होगा।