सेल की तीन इकाइयों के विनिवेश के लिये एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (एसबीआई कैप) को सौदा सलाहकार तथा लुथरा एंड लुथरा को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'एसबीआई कैप सौदा सलाहकार जबकि लुथरा एंड लुथरा लॉ आफिस कानूनी सलाहकार हैं।' सूत्र के अनुसार हिस्सेदारी बिक्री के लिये प्रोटोकॉल इंश्योरेंस सर्वेयर्स एंड लॉस एसेसर्स संपत्ति का मूल्यांकन करेगी।
भारतीय इस्पात प्राधिकरण ने फरवरी में सौदा अधिकारी के लिये प्रस्ताव आमंत्रित किया था। सरकार ने सैद्धांतिक रूप से सेल के एलॉय स्टील प्लांट (दुर्गापुर), सलेम स्टील प्लांट (सलेम) तथा विश्वेसरैय्या आयरन एंड स्टील प्लांट (भद्रावती) में सैद्धांतिक रूप से रणनीतिक विनिवेश का फैसला किया है। सरकार की सेल में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है।