शादी से पहले सैफ़ और करीना ने घरवालों के सामने रखी थी ये बड़ी शर्त

By आकांक्षा तिवारी | Aug 16, 2019

अभिनेता सैफ़ अली ख़ान अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर अकसर ही सुर्खियों में रहते हैं। फ़िलहाल सैफ़ लंदन में अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये जन्मदिन सैफ़ के लिये इसलिये भी ख़ास है, क्योंकि 'सीक्रेड गेम्स सीज़न-2' में उनकी एक्टिंग की काफ़ी तारीफ़ें हो रही हैं। सैफ़ अली ख़ान ने जिस तरह से पहले सीज़न में लोगों का दिल जीता था। ठीक उसी तरह सीज़न-2 में भी उनका जलवा कायम है।

इसे भी पढ़ें: विद्या सिन्हा ने दुनिया से कहा अलविदा, जानें ''छोटी सी बात'' से कैसे बनी बड़ी!

ये, तो बात हुई सैफ़ की एक्टिंग की। अब बात करते हैं उनकी लव लाइफ़ की, जो कि बेहद दिलचस्प और किसी फ़िल्म लव स्टोरी से कम नहीं है। सैफ़ को बेहद कम उम्र में अमृता सिंह से मोहब्बत हो गई थी। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फ़ैसला लिया। हांलाकि, उनकी ये शादी कामयाब नहीं रही और दोनों कुछ साल बाद अलग हो गये।

 

ये सबकुछ इनके फ़ैंस के लिये काफ़ी हैरान करने वाला था। वहीं सैफ़ के अमृता से अलग होने की वजह इटली की मॉडल रोज़ा को बताया जा रहा था। ऐसा कहा गया कि सैफ़ रोज़ा के प्यार में थे, इसीलिये उन्होंने अमृता से तलाक लेने का निर्णय लिया। पर सैफ़ की ये लव स्टोरी भी ज़्यादा नहीं चली। इसके बाद सैफ़ की ज़िंदगी में करीना कपूर ने दस्तक दी। सैफ़ और करीना एक-दूसरे को डेट करने लगे, जिसके बाद दोनों ने शादी कर घर बसाने का निर्णय लिया।

इसे भी पढ़ें: बाटला हाउस एनकाउंटर की सच्चाई को बेहद करीब से दिखाने की ईमानदार कोशिश है

हांलाकि, सैफ़ के साथ ज़िंदगी बिताने के लिये करीना ने एक शर्त रखी थी। करीना ने शादी से पहले सैफ़ से कहा था कि वो शादी के भी आत्मनिर्भर रहना चाहती हैं। भले ही वो नवाब ख़ानदान से हैं। करीना कपूर की ये शर्त सुनकर सैफ़ ने तुंरत हांमी भर दी। शादी के बाद सैफ़ को करीना के काम करने से कोई दिक्कत नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने करीना से शादी कर अपनी ज़िंदगी शुरू की। हांलाकि, इन दोनों के परिवार वाले इनकी शादी धूम-धाम कराना चाहते थे। पर सैफ़ और करीना बिना तामझाम के शादी करना चाहते थे। इसलिये इन्होंने अपने घरवालों से पहले ही कह दिया था कि अगर शादी सादगी से नहीं की गई, तो वो चुपके से शादी कर लेंगे। इसके बाद परिवार की रज़ामंदी से दोनों ने सादगी से शादी की।

 

- आकांक्षा तिवारी

 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा