सरोज खान को याद करते हुए बोले सैफ, परियोजना से उनका नाम जुड़ना ही निर्माता के लिए था काफी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2020

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि कोरियोग्राफर सरोज खान की विरासत को स्वीकार किए बिना बॉलीवुड गानों को सुनना संभव नहीं है, जिन्होंने बालीवुड की बड़ी हस्तियों को अपने धुनों पर नचाया था। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के मशहूर गानों ‘धक-धक’ और ‘एक दो दिन’ में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का बृहस्पतिवार देर रात में दिल का दौरा पड़ने ने निधन हो गया।वह 71 वर्ष की थीं। तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली महान कोरियोग्राफर सरोज खान को याद करते हुए सैफ ने कहा कि परियोजना से उनका नाम जुड़ना ही निर्माता के लिए काफी था। 

इसे भी पढ़ें: अपकमिंग फिल्म को लेकर निर्देशक रामगोपाल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज

सैफ ने कहा, ‘‘ हम सभी के लिए, जिन्हें सेट पर उन महान कलाकार से निर्देश लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कभी भी हिंदी संगीत को सुनना यह सोचे बिना संभव नहीं होगा कि कैसे उन्होंने बॉलीवुड की महान हस्तियों- अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी से लेकर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित तक को अपनी धुनों पर नचाया।’’ उल्लेखनीय है कि सैफ ने 1993 में बनी अपनी पहली फिल्म ‘ परंपरा’ में सरोज खान के साथ काम किया था। उसी साल उनकी फिल्म ‘आशिक आवारा’ आई जिसका शीर्षक गीत सुपरहिट हुआ और सैफ बॉलीवुड में स्थापित हुए। ‘जवानी जानेमन’ फिल्म के अभिनेता ने कहा कि सरोज खान की कोरियोग्राफी की खासियत थी की वह शालीनता और संवेदनशीलता से संगीत को जीवंत कर देती थी।

प्रमुख खबरें

Indira Gandhi Birth Anniversary: विरोधियों को चित करने की कला में माहिर थीं इंदिरा गांधी, जानिए क्यों बनाई थी वानर सेना

Rani Lakshmibai Birth Anniversary: स्वतंत्रता संग्राम की महान और अद्भुत नायिका थीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई

Maharashtra Election से पहले अनिल देशमुख पर हुआ हमला, अस्पताल में भर्ती, जारी है इलाज, विपक्ष ने जताई चिंता

Delhi Air Pollution: 500 के पार हुआ AQI, प्रदूषण से लगातार बिगड़ रहे हालात