Saif Ali Khan ने हाथ से हटवाया Kareena के नाम का टैटू! तस्वीर हुई वायरल, लोग बोले- लगता है तीसरी बैगम आने वाली है!!

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | May 14, 2024

Saif Ali Khan ने हाथ से हटवाया Kareena के नाम का टैटू! तस्वीर हुई वायरल, लोग बोले- लगता है तीसरी बैगम आने वाली है!!

ऐसा लगता है कि सैफ अली खान ने अपने बाएं हाथ से अपनी पत्नी करीना कपूर खान के नाम का टैटू हटा दिया है। अभिनेता को 13 मई को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था, और करीना के नाम के स्थान पर त्रिशूल का टैटू बनवाया गया था। तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: सगाई के बाद अब शादी की तैयारी में जुटे Tajikistani Singer Abdu Rozik, खुद बताया कब करने वाले हैं निकाह कबूल


एयरपोर्ट पर सैफ अली खान ने जींस के साथ प्लेन ब्लू टी-शर्ट पहनी हुई थी। हालाँकि, जिस बात ने सभी का ध्यान खींचा वह यह थी कि उनके बाएं हाथ पर करीना का नाम नहीं लिखा था। इसके बजाय, वहाँ एक त्रिशूल का टैटू था - करीना के नाम वाले टैटू का कवर-अप किया।


और यहां सैफ के टैटू की तुलना में अब उनके टैटू की एक करीबी झलक है। हालांकि, सैफ ने इस पर कोई सफाई साझा नहीं की है।

 

इसे भी पढ़ें: Babil Khan का हो गया ब्रेकअप!! मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की प्राइवेट तस्वीरें, इमोशन कर देने वाला कैप्शन भी लिखा | Watch Post


सैफ अली खान ने 2008 में करीना के नाम का टैटू बनवाया था। उन्होंने कहा कि यह उनकी प्रतिबद्धता दिखाने का एक तरीका था। उन्होंने तब कहा था, "मैं कहना चाहता था, 'देखिए, मैंने यही किया है और यह एक बहुत गंभीर प्रतिबद्धता है। जब भी आप 'कैसानोवा' कहेंगे तो मैं इसे आपके चेहरे पर लहरा सकता हूँ! मैं कहूंगा, 'लेकिन मैंने पहले ऐसा नहीं किया है'।"


सैफ और करीना ने 2012 में शादी की। वे अब तैमूर और जेह के माता-पिता हैं।


प्रमुख खबरें

भारत-पाकिस्तान पर ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान, दोनों देश पूरी तरह सीजफायर को तैयार

राजनीति करने का टाइम आ गया? India-Pakistan तनाव के बीच देश में होने लगा BJP vs Congress

जेलेंस्की की तरह ट्रंप ने नेतन्याहू को भी दिया झटका, हूतियों ने कभी न हारने वाले अमेरिका को हरा दिया?

कितना पावरफुल है भारत का बराक-8, पाकिस्तान की फतह-II का फालूदा बना दिया