Ramadan के दौरान कश्मीर में Sahar Khan की भूमिका हो जाती है अहम, सहरी के लिए लोगों को ढोल बजाकर जगाते हैं

By नीरज कुमार दुबे | Apr 15, 2023

रमजान के पाक महीने में सूरज निकलने के बाद से सूरज छिपने तक कुछ नहीं खाया जाता। ऐसे में रोजेदारों के लिए यह जरूरी होता है कि वह सुबह होने से पहले कुछ भोजन कर लें ताकि दिन भर का कामकाज चल सके। इसलिए लोग अल सुबह उठने के लिए अलार्म लगाते हैं या सुबह उठने के लिए मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज पर निर्भर होते हैं लेकिन कश्मीर में इन सबके अलावा यह भूमिका सहर खान भी निभाते हैं। दरअसल कश्मीर की सदियों पुरानी संस्कृति है कि यहां एक वर्ग पारम्परिक रूप से सुबह ढोल या ड्रम लेकर गलियों में निकलता है और अपने वाद्य यंत्र के माध्यम से लोगों को नींद से जगाता है ताकि लोग समय पर सहरी का सेवन कर सकें। यह काम करने वालों को सहर खान कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बैसाखी

प्रभासाक्षी संवाददाता ने श्रीनगर में 55 वर्षीय इरफान गनी से बात की जोकि सुबह श्रीनगर की गलियों में अपने ढोल को जोर से बजाते हुए निकलते हैं। उन्होंने कहा कि मैं रमजान में यह भूमिका निभाने के लिए इस समय का साल भर इंतजार करता हूँ वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि यह ढोल वादक कश्मीरी संस्कृति का अहम हिस्सा हैं और रमजान ढोलक के बिना, रमजान अधूरा है।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल