विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह रिधिमान साहा खेले: किरमानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2019

कोलकाता। भारत के महानतम विकेटकीपरों में से एक सैयद किरमानी का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह रिधिमान साहा को मौका दिया जाना चाहिए। भारत के लिये 88 टेस्ट खेल चुके किरमानी का मानना है कि साहा चोटिल थे और उन्हें पंत के समान मौके मिलने चाहिये। यहां एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा कि ये अभी झूले में है लेकिन काफी प्रतिभाशाली है। उसे हालांकि काफी कुछ सीखना है। उन्होंने कहा कि फील्ड पर यह सबसे कठिन पोजिशन होती है। हर कोई दस्तानें पहनकर विकेटकीपर नहीं बन सकता।

इसे भी पढ़ें: पंत को सहवाग की नसीहत, अपने खेल को बेहतर करने पर जोर दें

उन्होंने कहा कि साहा चोटिल हो गया था। उसे समान मौके मिलने चाहिये। उसे टीम में रखने का क्या फायदा जब उसे मौका ही नहीं देना है। किरमानी ने कहा कि हमें प्रदर्शन के आधार पर आकलन करना होगा। साहा घरेलू स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में आये लेकिन जब आप बाहर हैं तो कोई और आपकी जगह ले लेता है। अब हमें देखना होगा कि कौन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि धोनी को संन्यास लेने से पहले युवाओं को तराशना होगा। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी