पीयूष गोयल ने कहा- कोयला खानों में सुरक्षा और मजदूरी है सबसे ज्यादा जरूरी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2018

पीयूष गोयल ने कहा- कोयला खानों में सुरक्षा और मजदूरी है सबसे ज्यादा जरूरी
नयी दिल्ली। सरकार कोयला खानों की आगामी नीलामी प्रक्रिया में न्यूनतम वेतन, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान तथा सुरक्षा पहलुओं पर विशेष जोर देगी। कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात कही। एक आधिकारिक बयान में गोयल के हवाले से कहा गया है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा, कोयला खान श्रमिकों को उचित स्वास्थ्य सुविधाओं और न्यूनतम मजदूरी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

 

हमारा मकसद अपनी सभी कोयला खानों में सुरक्षा संस्कृति को महत्व देना है। कोयला खानों में सुरक्षा पर स्थायी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आगामी बोली प्रक्रिया में सुरक्षा के मानदंड, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान तथा न्यूनतम मजदूरी को ध्यान में रखा जाएगा।