Gurugram के पटौदी में साध्वी की गला रेतकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2024

Gurugram के पटौदी में साध्वी की गला रेतकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के गुरुग्राम में पटौदी इलाके में 50 वर्षीय एक साध्वी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक साध्वी की पहचान खटकारा गांव की रोशनी देवी के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार वह सोनीपत जिले के गगना गांव के एक अन्य साधु नफे उर्फ ​​खमाई नाथ के साथ मिर्जापुर गांव में एक श्मशान घाट के पास एक झोपड़ी में रह रही थी।

नफे ने पुलिस को बताया कि वह दूध लेने गया था और जब वह अपनी झोपड़ी में वापस आया तो उसने रोशनी को घायल अवस्था में पाया। पुलिस ने बताया कि साध्वी खून से लथपथ हालत में मिली और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर पटौदी थाने में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि दोनों श्मशान की सफाई करते थे और दान-दक्षिणा पर गुजारा करते थे।

पटौदी पुलिस थाने के अतिरिक्त प्रभारी उप-निरीक्षक महेश कुमार ने कहा, साध्वी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। वहीं हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

हमारे CM तीसमारखां हैं, होली-जुमा विवाद के बीच योगी पर अखिलेश का वार

हमारे CM तीसमारखां हैं, होली-जुमा विवाद के बीच योगी पर अखिलेश का वार

Gmail हो गया है फुल, मिनटों में डिलीट हो जाएंगे फालतू ईमेल, फॉलो करें ये Steps

Balochistan Train Hijack छोड़िए! पाकिस्तान पर अब Taliban ने कर दिया हमला

मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन को झटका, भ्रष्टाचार मामले की होगी जांच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी