By रितिका कमठान | Oct 18, 2022
भारतीय क्रिकेट टीम 20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में वार्म अप मैचों में हिस्सा ले रही है। भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को होना है। इससे पहले ही क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खास भविष्यवाणी की है। उन्होंने ऐसी भविष्यवाणी की है जिससे बाद टी20 वर्ल्डकप को लेकर क्रेज अधिक बढ़ गया है।
दरअसल सचिन तेंदुलकर ने टूर्नामेंट की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नामों को लेकर अनुमान साझा किया है। उन्होंने अपनी राय देते हुए बताया कि टी20 के लिए सेमीफाइनल की दौड़ आसान नहीं रहने वाली है। हालांकि इस बार उन्होंने भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को सेमीफाइनल का प्रमुख दावेदार बताया है। उन्होंने ये भी माना की इस वर्ष भारत के पास टी20 वर्ल्डकप जीतने का शानदार मौका है।
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी इस टी20 विश्वकप के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। वहीं इस समय भारत के पास भी काफी अच्छा मौका है। भारतीय टीम वर्तमान में बेहद संतुलित है। सचिन तेंदुलकर ने वर्तमान टीम के बारे में कहा कि हमारे पास बाहर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। इस टीम को लेकर काफी आशान्वित हूं।
भारत को बताया प्रबल दावेदार
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वर्तमान में भारत की टीम ऐसी है जो अच्छी और संतुलित टीम है। वर्ल्डकप के दौरान भारतीय टीम के पास सबसे मजबूत बल्लेबाजों की फौज है। भारत का बैटिंग लाइन अप भी सक्षम है। भारतीय बल्लेबाज उच्च गुणवत्ता वाले हैं, जिनमें दाएं हाथ के बल्लेबाज भी शामिल हैं। अन्य टीमों की अपेक्षा भारत के पास सबसे मजबूज बल्लेबाजी क्रम उपलब्ध है, जो भारतीय टीम का पलड़ा भारी करता है। भारत की गेंदबाजी भी संतुलित है। भारत के पास ऐसी टीम है जो पूरी तरह से शानदार है। ऐसे में अगर मुकाबलों का आंकलन किया जाए तो भारत के पास टूर्नामेंट पर कब्जा करने के अधिक मौके उपलब्ध है।
वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया
बता दें कि 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए वार्म अप मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। भारत ने छह रन से ये मैच जीता था। इस मैच में भारतीय टीम के पेसर मोहम्मद शमी ने भी लंबे समय बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है। इस मैच में मोहम्मद शमी ने साबित किया कि डेथ ओवर उनकी ताकत है। मैच के अंतिम ओवर में दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए उन्होंने सिर्फ चार रन देकर तीन विकेट झटके थे। बता दें कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अच्छा खेल दिखाते हुए 50 रन बनाए थे जबकि केएल राहुल ने भी 57 रनों की पारी खेली थी।
पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले के लिए दी सलाह
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए खिलाड़ियों को फील्डिंग का ध्यान रखना होगा। इस मैच के दौरान समय का सही ये आयोजन करना होगा। मैच जीतने में अच्छा कम्यूनिकेशन भी लाभदायक सिद्ध होगा। इस मैच में टीम वर्क काफी अहम रोल साबित करेगा।