मुंबई। चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्पोर्ट्समेड एक्टिव का उद्घाटन किया जो स्पेश्यलिटी क्लीनिक स्पोर्ट्समेड का एक हिस्सा है। तेंदुलकर ने परेल में इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर उनकी पत्नी अंजलि, मुंबई और बड़ौदा के पूर्व खिलाड़ी वासु परांजपे, पूर्व हाकी खिलाड़ी वीरेन रासकिन्हा और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत मौजूद थे।
स्पोर्ट्समेड एक्टिव की टीम में डाक्टर अनंत जोशी शामिल है जिन्हें खेल मेडिसिन में सबसे आला डाक्टरों में से एक माना जाता है।