बच्चों के विकास में पिता की अहम भूमिका की UN मुहिम में सचिन भी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2017

संयुक्त राष्ट्र। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फुटबालर डेविड बैकहम और टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच समेत कई सितारे यूनिसेफ की उस मुहिम का हिस्सा होंगे जो बच्चों के शुरूआती विकास में पिता की अहम भूमिका पर जोर देती है। यूनिसेफ की ‘सुपर डैड्स’ पहल फादर्स डे के कुछ दिन पहले ही शुरू की गई है। इसमें बच्चों के शुरूआती विकास में पिता के योगदान पर जोर दिया गया है। इसमें तेंदुलकर, बैकहम, जोकोविच के अलावा फार्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन और आस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यूज जैकमैन शामिल हैं।

यूनिसेफ के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने एक बयान में कहा, ''जब मैं बच्चा था तो मेरे पिता ने मुझे भरपूर प्यार, आजादी और सहयोग दिया। हर बच्चे को विकास के लिये इसकी जरूरत होती है और यह देना माता पिता दोनों की जिम्मेदारी है।''

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?