मुक्केबाज सचिन सिवाच को राष्ट्रमंडल युवा खेलों में स्वर्ण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2017

नयी दिल्ली। विश्व युवा चैम्पियन मुक्केबाज सचिन सिवाच ने बहामास में चल रहे राष्ट्रमंडल युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया है। पिछले साल विश्व युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सिवाच ने वेल्स के मुक्केबाज जेम्स नाथन प्रोबर्टको लाइट फ्लायवेट (49 किलो) वर्ग के फाइनल में 4–1 से हराया। 

 

लड़कियों में जानी को लाइटवेट (60 किलो) में रजत पदक जीता। उसे फाइनल में आस्ट्रेलिया की एला जेड बूट ने 3–2 से हराया। इससे पहले मोहम्मद एताश खान को बेंटमवेट (56 किलो) में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड के रूबेन शिलोह डी ने 3–2 से हराया।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी