सचिन पायलट आज नहीं करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP में शामिल होने के सवाल पर दिया ये जवाब

By अभिनय आकाश | Jul 15, 2020

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच उप मुख्यमंत्री पद और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पहली बार सचिन पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ी। राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच बार-बार ये कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट के आने से भाजपा को होगा फायदा, इन दो समुदायों को साधने में मिलेगी मदद

लेकिन इस मामले पर अपनी खामोशी तोड़ते हुए पायलट ने साफ कर दिया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कांग्रेस को राजस्थान की सत्ता में वापस लाने के लिए बहुत मेहनत की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं।’’ पायलट का कहना था कि राजस्थान के कुछ नेता इन अफवाहों को हवा दे रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं, जबकि यह सच नहीं है। इसके अलावा पहले ये खबर आ रही थी कि पायलट सारे मामले को लेकर आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। लेकिन सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार फिलहाल ये प्रेस कॉन्फ्रेंस टल गई है। 

प्रमुख खबरें

PM Modi Nigeria Visit । नाइजीरिया के राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने की बैठक, देशों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे , बटेंगे तो कटेंगे’ सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता व संकल्प का प्रतीक: मौर्य

विधानसभा चुनाव के लिए Baramati सीट पर मतदाताओं का ‘साहेब’ और ‘दादा’ दोनों से जुड़ाव, मुश्किल हो रहा समर्थन का फैसला

क्या आप भी असली और नकली रुद्राक्ष में अंतर नहीं जानते? खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान