सचिन पायलट आज नहीं करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP में शामिल होने के सवाल पर दिया ये जवाब

By अभिनय आकाश | Jul 15, 2020

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच उप मुख्यमंत्री पद और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पहली बार सचिन पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ी। राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच बार-बार ये कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट के आने से भाजपा को होगा फायदा, इन दो समुदायों को साधने में मिलेगी मदद

लेकिन इस मामले पर अपनी खामोशी तोड़ते हुए पायलट ने साफ कर दिया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कांग्रेस को राजस्थान की सत्ता में वापस लाने के लिए बहुत मेहनत की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं।’’ पायलट का कहना था कि राजस्थान के कुछ नेता इन अफवाहों को हवा दे रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं, जबकि यह सच नहीं है। इसके अलावा पहले ये खबर आ रही थी कि पायलट सारे मामले को लेकर आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। लेकिन सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार फिलहाल ये प्रेस कॉन्फ्रेंस टल गई है। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा