Paris paralympics 2024: सचिन खिलाड़ी ने पुरुषों की गोला फेंक इवेंट में जीता सिल्वर मेडल, भारत को झोली में आया 21वां पदक

By Kusum | Sep 04, 2024

पेरिस पैरालंपिक 2024 के सातवें दिन भारत को 21वां मेडल मिला है। इस दौरान बुधवार को भारत के सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने पुरुषों की F46 गोला फेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। सचिन महज 0.06 मीटर से गोल्ड से चूक गए। सचिन ने दूसरे प्रयास में ही 16.32 मीटर का थ्रो कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, वह इससे ऊपर नहीं जा सके। वहीं कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड जीता। 


हालांकि, भारत के अन्य एथलीट मोहम्मद यासेर आठवें और रोहित कुमार नौवें स्थान पर रहे। गोला फेंक के फाइनल में सचिन का पहला प्रयास 14.72 मीटर, दूसरा प्रयास 16.32 मीटर, तीसरा प्रयास 16.15 मीटर, चौथा प्रयास 16.31 मीटर, पांचवां प्रयास 16.03 मीटर और छठा (आखिरी) प्रयास 15.95 मीटर का रहा। उन्होंने 16.32 मीटर के थ्रो के साथ एरिया रिकॉर्ड भी बनाया। 


ये भारत का पेरिस पैरालंपिक 2024 में 21वां पदक रहा। सचिन ने 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की शॉट पुट एफ46 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 16.21 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पदक अपने नाम किया था। उन्होंने 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भागा लिया, जिसमें उन्होंने इसी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। 

प्रमुख खबरें

Ukraine में रूसी हमलों में 16 लोगों की मौत, जेलेंस्की ने सीजफायर उल्लंघन के लिए पुतिन को ठहराया दोषी

Drones, CCTV के जरिए होगी राम नवमी पर सुरक्षा व्यवस्था, ऐसे हैं देश भर में इंतजाम

Weekly Love Horoscope 7 to 13 April 2025 | मिथुन, कर्क और इन दो राशियों को अपने पार्टनर के साथ ईमानदारी से संवाद करना चाहिए

CSK vs DC मैच में फाफ डुप्लेसी क्यों नहीं खेले? कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कारण