कितने दिनों से नहीं सुना 'सबका साथ-सबका विकास' का नारा, क्या 'एक हैं तो सेफ हैं' ने ले ली जगह

By अंकित सिंह | Nov 23, 2024

प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने जब 2014 में शपथ ली थी, उसके बाद उन्होंने एक नारा दिया था- सबका साथ, सबका विकास। जब 2019 में वह दोबारा जीत के आए तब उन्होंने नारा दिया- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। हालांकि, ऐसा लगता है कि यह नारा कहीं गुम सा हो गया है। हाल में जितने विधानसभा चुनाव हुए, उनमें प्रचार करने के दौरान भाजपा के किसी बड़े नेता ने सबका साथ, सबका विश्वास के नारे पर जोर नहीं दिया। बल्कि एक है तो सेफ है और बटेंगे तो कटेंगे की बात डंके की चोट पर की गई। 

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra के लोगों ने ‘गद्दार’ को ही माना असली हकदार, अकेले शिंदे पूरी महाविकास अघाड़ी पर भारी पड़े


ऐसे में कहीं ना कहीं यह लगने लगा है कि भाजपा फिर से हार्डकोर हिंदुत्व की पॉलिटिक्स पर सवार हो गई है। जो 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे नुकसान हुआ उसके भरपाई की कोशिश हो रही है। भाजपा को यह पूरी तरीके से लगने लगा है कि चाहे वह कुछ भी कर ले, लेकिन मुस्लिम मतदाता उसे वोट नहीं करेंगे। यही कारण है कि बंटोगे तो कटोगे और एक है तो सेफ है का नारा दिया गया। यह दोनों नारा ऐसा है जिससे विपक्ष के जातिगत जनगणना वाले दावों को कमजोर किया जा सकता है। 


हरियाणा से यह दोनों तारों के इस्तेमाल की शुरुआत हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले यह नारा दिया था। इसके बाद तमाम बड़े नेताओं ने इसे अपनी रैलियों कही। महाराष्ट्र में यह नारा काम करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं हरियाणा में भी बंटोगे तो कटोगे का नारा सुपरहिट साबित हुआ था। महाराष्ट्र में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति ने महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के खिलाफ अजेय बढ़ हासिल कर ली, जबकि झारखंड में ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस) सत्ता में वापसी करता दिख रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स, चुनाव में मिले सिर्फ 131 वोट, Big Boss के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान का बुरा हाल


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती के साथ ही भाजपा में जश्न का माहौल है जहां 149 सीट पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी 125 सीट जीतने की ओर अग्रसर है। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ मिलकर भाजपा नीत सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन राज्य की 288 सीट में से 219 सीट जीतने की ओर अग्रसर है, जबकि कांग्रेस-शिवसेना (उबाठा), राकांपा (एसपी) गठबंधन को सिर्फ 51 सीट पर ही जीत मिलने की संभावना है। इस राज्य में निर्णायक जनादेश से सकते में आए विपक्ष को झारखंड ने राहत दी।

प्रमुख खबरें

स्कूली बच्चों को ले जा रही बस सोलापुर में पलटी, कुछ छात्रों को मामूली चोटें

दिल्ली हवाई अड्डे पर बांग्लादेशी नागरिक सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार: सीमा शुल्क

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुग्राम में मनोरंजन कंपनी की 120 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

Narayan Kavach Benefits: नारायण कवच का पाठ करने से बढ़ता है सौभाग्य, जानिए किस दिन से करें शुरूआत