एस जयशंकर बोले- आतंकवाद पूरी मानवता के लिए गंभीर खतरा, इसके वित्तपोषण को प्रभावी ढंग से रोकना होगा

By अंकित सिंह | Oct 28, 2022

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक का आयोजन मुबंई के ताज होटल में हो रहा है। इस बौठक में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्य शामिल हो रहै हैं। इस दौरान सभी ने ताज होटल में 26/11 स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी सामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए, वास्तव में पूरी मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है। हमने आज इसके पीड़ितों की आवाज सुनी है। उनका नुकसान अतुलनीय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के जिम्मेदार सदस्यों के रूप में, यह हम पर निर्भर है कि हम उस आघात को याद रखें और आतंकवाद के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के अपने प्रयासों में लगे रहें। 

 

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के भारत में होने वाले अहम आतंकवाद रोधी सम्मेलन को लेकर उत्सुक: अमेरिका


विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने यह भी कहा कि हम दुनिया भर में आतंकवाद के हर पीड़ित के लिए इसके ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि हम नवंबर 2008 में मुंबई पर हुए भीषण हमलों की 14वीं बरसी मनाएंगे। जबकि एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया था, उस पर मुकदमा चलाया गया था और भारत की सर्वोच्च अदालत ने उसे दोषी ठहराया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 26/11 हमलों के प्रमुख साजिशकर्ता और योजनाकार को संरक्षित करने का काम जारी है। विदेश मंत्री ने कहा कि जब इन आतंकवादियों में से कुछ को प्रतिबंधित करने की बात आती है, तो अफसोस की बात है कि सुरक्षा परिषद कुछ मामलों में राजनीतिक कारणों से कार्रवाई करने में असमर्थ रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बोले राजनाथ- कुछ स्वार्थपूर्ण राजनीति की भेंट चढ़ गया यह प्रदेश, देश का एक अभिन्न अंग होने के बाद भी...


जयशंकर ने साफ तौर पर कहा कि यह हमारी सामूहिक विश्वसनीयता और हमारे सामूहिक हितों को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि हमने 26/11 हमले के मास्टरमाइंड और अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। इस स्थल पर UNSC की आतंकवाद-रोधी समिति का एक साथ आना विशेष और महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने का एक प्रमुख पहलू आतंकवाद के वित्तपोषण को प्रभावी ढंग से रोकना है। आज, आतंकवाद-रोधी समिति भी स्थानीय और क्षेत्रीय संदर्भ में आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने पर विशेषज्ञों से सुनवाई करेगी। 

प्रमुख खबरें

Akbaruddin Owaisi Vs Allu Arjun | अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा- भगदड़ के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा- अब फिल्म हिट होगी | Sandhya Theatre Stamped

इंडिगो ने चेन्नई और पेनांग के बीच दैनिक सीधी उड़ानें शुरू कीं

BMC elections: संजय राउत ने कहा, शिवसेना (UBT) BMC चुनाव में अकेले उतर सकती है

New Husband Rights | विवाह संस्कार है कारोबार नहीं...पत्नी के गुजारा भत्ते पर सुप्रीम फैसला