ब्रिटेन की विदेश मंत्री को एस जयशंकर ने दिया जवाब, बोले- युद्ध के पहले की तुलना में रूस से ज्यादा तेल खरीद रहा है यूरोप

By टीम प्रभासाक्षी | Apr 02, 2022

ब्रिटेन के विदेश मंत्री लिज ट्रस भारत यात्रा पर आई हुईं थी। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से उनकी मुलाकात भी हुई। इस मुलाकात में दोनों के मतभेद खुलकर नजर आए। बहुत से देश भारत की इसलिए भी आलोचना कर रहे हैं कि उसने रूस के खिलाफ कड़ा रुख नहीं अपनाया है, इन्हीं आलोचनाओं का जवाब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर दिया। ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज ट्रस की मौजूदगी में भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा यूरोप रूस से युद्ध के पहले की तुलना में ज्यादा तेल खरीद रहा है। जयशंकर ने यह भी कहा कि जब तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो यह स्वाभाविक है कि कोई भी देश बाजार में जाकर देखेगा कि उनके लोगों के लिए अच्छा सौदा क्या है।


जयशंकर ने कहा मुझे विश्वास है कि हम दो-तीन महीने तक इंतजार करें और वास्तव में देखें कि रूसी तेल और गैस का सबसे बड़ा खरीदार कौन है, तुम मुझे शक है की सूची पहले की तुलना में अलग नहीं होगी। हम उस सूची में टॉप 10 में नहीं होंगे।


रूस के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ मुलाकात की और कहा कि भारत ने अपने एजेंडे का विस्तार करते हुए सहयोग में विविधता लाने का प्रयास किया है। जयशंकर ने कहा हमारी आज की मीटिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्याप्त तनाव की स्थिति में हो रही है और भारत हमेशा इस बात का पक्षधर रहा है कि विवादों और मतभेदों को बातचीत और कूटनीति के रास्ते सुलझाया जाए।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा