नयी दिल्ली| विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की।
विदेश मंत्री ने हाल में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल एहतियाती कदम उठाने को कहा। जयशंकर ने आज दिन में फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-यीव ले द्रुइयां के साथ एक वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हाल में मेरे संपर्क में आने वालों से एहतियाती कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।