रूसी विदेश मंत्री का ईरान-US को लेकर बड़ा बयान, कहा- परमाणु मुद्दे पर मध्यस्थता को हम तैयार

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 18, 2025

रूसी विदेश मंत्री का ईरान-US  को लेकर बड़ा बयान, कहा- परमाणु मुद्दे पर मध्यस्थता को हम तैयार

मॉस्को ने कहा कि वह तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका और ईरान के बीच गतिरोध को कूटनीतिक रूप से हल करने में मदद करने के लिए अपनी शक्ति के भीतर सब कुछ करने के लिए तैयार है। रूस के पास दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु हथियारों का भंडार है। उसने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद से ईरान के साथ अपने सैन्य संबंधों को मजबूत किया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा रूसी संघ राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से स्थिति के समाधान में योगदान देने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करने के लिए तैयार है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरान से कच्चा तेल खरीदने पर चीन की रिफाइनरी पर लगाया प्रतिबंध

उनकी यह टिप्पणी एक ईरानी सांसद द्वारा सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को दिए गए साक्षात्कार के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि रूस और चीन तेहरान और वाशिंगटन के बीच किसी भी भावी समझौते के संयुक्त गारंटर के रूप में काम कर सकते हैं। रूस ने हाल के हफ्तों में तनाव कम करने के लिए कई अपीलें जारी की हैं, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को धमकी दी थी कि अगर उसने अपने परमाणु कार्यक्रम की सीमाओं पर बातचीत करने से इनकार कर दिया तो वह सैन्य कार्रवाई करेगा। 

इसे भी पढ़ें: US-Iran Nuke Talks: अच्छी रही बातचीत, अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता जारी रखने का खामेनेई ने किया समर्थन

पेसकोव ने यह नहीं बताया कि मॉस्को गारंटर की भूमिका निभाएगा या नहीं, लेकिन उन्होंने कहा कि क्रेमलिन ईरान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच दूसरे दौर की वार्ता पर भरोसा कर रहा है। ईरानी और अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले सप्ताह ओमान में अप्रत्यक्ष वार्ता की, जो 2018 में ट्रम्प द्वारा एक ऐतिहासिक परमाणु समझौते से हटने के बाद से उनके उच्चतम स्तर के संपर्क को चिह्नित करता है।

प्रमुख खबरें

Covid 19 की फिर हो रही है वापसी? Hong Kong-Singapore में हुई मामलों में बढ़ोतरी

Prabhasakshi NewsRoom: Rajkot में History-Sheeters की संपत्तियां मिट्टी में मिलीं, Ahmedabad में Mini Bangladesh कहे जाने वाले Chandola में Bulldozer Action Part-2 शुरू

भारत का पक्ष रखने की सराहनीय पहल एवं बेतुका विवाद

Christopher Columbus Death Anniversary: क्रिस्टोफर कोलंबस को समुद्री यात्राओं का था शौक, ऐसे की थी अमेरिका की खोज