भालू, टाइगर ने की भविष्यवाणी, अमेरिकी चुनाव में ट्रंप नहीं जो बाइडेन की होगी जीत

By निधि अविनाश | Nov 02, 2020

कल यानि की 3 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का फैसला आ जाएगा लेकिन उससे पहले इस चुनाव को लेकर कई राजनितिक पंडित अपनी-अपनी भविष्यवाणी करने में जुट गए है कि ट्रंप या बाईडेन में से कौन अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी को संभालेगा। इसी को देखते हुए अब साईबेरिया के एक चिड़ियाघर से अमेरिकी चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की गई है। चाहे डिबेट हो या अमेरिकी जनता की राय सब ट्रंप से ज्यादा बाईडेन को ही सपोर्ट कर रहे है और इन सब के बीच कई अमेरिकी सर्वेक्षण ने भी यह दावा किया है कि इस चुनाव में ट्रंप से ज्यादा बाईडेन का पलड़ा भारी है। जानाकरी के मुताबिक, साईबेरिया के इस चिड़ियाघर ने भी यह भविष्यवाणी की है कि इस चुनाव में जो बाईडेन का पलड़ा भारी है। इस चिड़ियाघर के 3 बाशिंदे पहला- साइबेरियन बार्उन ब्राउन भालू, दूसरा - सफेद बंगाल टाइगर और तीसरा साइबेरियन टाइगर है। 

इसे भी पढ़ें: बाइडेन और हैरिस के समर्थन में आए 1 हजार से भी ज्यादा एशियाई-भारतीय समुदाय

मास्को टाइम्स के मुताबिक, इन तीनों के सामने दो तरबूज रखे गए थे। इनमें से एक पर बाईडेन और दूसरे पर ट्रंप की तस्वीरें बनी हुई थी। जिसमें से सफेद बंगाल टाइगर ने ट्रंप के तरबूज को बिल्कूल नजरअंदाज कर दिया और सीदा बाईडेन के तरबूज की ओर 4 टक्कर लगाने लग गया। वहीं साइबेरियन टाइगर ने भी बाईडेन के तरबूज को ही पंसद किया और उसे फोड़ दिया। अंतिम में बारी आई साइबेरियन ब्राउन भालू बुयान की। इस भालू ने भी बाईडेन के तरबूज को चुना और उसको खा भी लिया। 

इसे भी पढ़ें: बाइडेन की जनता से अपील, ट्रंप को पद से हटाने के लिए हमें वोट करें अमेरिकी नागरिक

गौरतलब है कि साल 2016 में इसी भालू ने भविष्यवाणी की थी की ट्रंप , हिलेरी कि्लंटन को हराकर चुनाव जीतेंगे और ऐसा हुआ भी। जिसके बाद से ही इस चिड़ियाघर और यहां के जानवर खबरों में बने हुए हैं। इन चुनावों से पहले की गई भविष्यवाणी अब काफी चर्चा का विषय बन गई है।  

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी