रूसी विदेश मंत्री ने यूक्रेन को लंबी दूरी का रॉकेट देने के लिये पश्चिम को चेताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2022

मॉस्को| रूस के विदेश मंत्री ने पश्चिम को चेतावनी दी है कि अगर वह यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट उपलब्ध कराता है, तो उनका देश यूक्रेन के बड़े क्षेत्रों पर कब्जा करके इसका जवाब देगा।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को संवादाताओं से ऑनलाइन बातचीत में कहा कि आप जितनी लंबी दूरी की हथियारों की आपूर्ति करेंगे, तो वह रेखा उतनी ही दूर होती चली जायेगी जहां से नव-नाजी रूसी संघ को धमका सकते हैं। अमेरिका एवं ब्रिटेन ने घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को रॉकेट लांचर उपलब्ध करायेंगे जो 80 किलोमीटर दूर तक निशाना लगा सकने में सक्षम है।

यह प्रणाली लंबी दूरी तक के रॉकेटों के संचालन में सक्षम है जो 300 किलोमीटर दूर तक के इलाके में निशाना लगा सकता है। लेकिन अमेरिका ने कहा कि वह इन राकेटों की अपूर्ति नहीं करेगा।

यह पूछे जाने पर कि अगर अमेरिका और उसके सहयोगी यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाले रॉकेट मुहैया कराते हैं तो रूस इसका जवाब कैसे देगा, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने रविवार को कहा था कि उनका देश इस संबंध में उचित निष्कर्ष निकालेगा और हमलों के उन संसाधनों का इस्तेमाल कर उन सुविधाओं को प्रभावित करेगा जिन्हें हमने अब तक निशाना नहीं बनाया है।

उन्होंने कहा कि हमला करने के ऐसे साधन हमारे पास बहुत अधिक हैं। रूस -यूक्रेन संघर्ष के प्रमुख मामले - ब्रिटेन ने यूक्रेन को हाई टेक मिसाइल प्रणाली देकर उसे मजबूत किया। अमेरिकी जासूसी एजेंसी ने यूक्रन में अपने मिसाइलों की समीक्षा की।

पूर्वी यूक्रेन में मौजूदगी खतरनाक अन्य मामले सोफिया, बुल्गारिया -बुल्गारिया के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सोफिया में यूक्रेन के राजदूत ने अपने संकटग्रस्त देश के लिये बुल्गारियाई हथियारों की आपूर्ति कराने का आग्रह किया है।

राजदूत विताली मोस्कालेंको ने एक टीवी साक्षात्कार में पुष्टि की कि उनके देश को भारी तोप समेत सोवियत काल के हथियारों की जरूरत है। पूर्वी यूक्रेन में रूस के सैन्य प्रयासों को तेज करने के मद्देनजर, उन्होंने कहा: ‘‘कल्पना कीजिए कि डोनबास में यूक्रेन के खिलाफ अब गोलाबारी हो रही है।’’ बुल्गारिया की संसद ने चार मई को यूक्रेन को सैन्य एवं तकनीकी सहायता मुहैया कराने को मंजूरी दी थी, यह सहायता यूक्रेनी हथियारों और उपकरणों की मरम्मत के लिए है, न कि युद्ध प्रणालियों और छोटे हथियारों के लिये। इसके लिये संसद को अपने पहले के निर्णय में संशोधन करने की जरूरत होगी।

कीव, यूक्रेन - यूक्रेन के एक क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि प्रमुख पूर्वी शहर में स्थिति बदतर हो गयी है। लुहांस्क के गवर्नर शेरी हैदाई ने सोमवार को कहा कि शिवियेरोदोत्स्क में हमले जारी हैं जो रूसी हमले का प्रमुख केंद्र है।

उन्होंने युद्ध की स्थिति को ‘‘काफी गतिशील’’ बताया और कहा ‘‘हमारे रक्षकों ने लगभग आधे शहर को जवाबी कार्रवाई से मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की, लेकिन अब स्थिति फिर से खराब हो गई है।’’ उन्होंनें कहा कि रूसी सेना पास के लिसीचांस्क में भी लगातार बमबारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने एक मानवीय केंद्र पर गोलाबारी की और एक बेकरी को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 98 लोगों ने शहर छोड़ दिया है। हैदाई ने कहा कि बखमुत और लिसिचांस्क के बीच एक प्रमुख हाइवे पर लगातार गोले बरस रहे हैं, हालंकि यह अब भी यूक्रेन के कब्जे में है। फ्रांस - ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ आर्मी जनरल मार्क मिली ने एक समारोह में युक्रेन युद्ध पर सख्त टिप्पणी की है।

मिली ने कहा क कीव यहां से दो हजार किलोमीटर की दूरी पर है। आज वे लोग भी वैसा ही महसूस कर रहे हैं जैसा फ्रांस के नागरिकों ने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान महसूस किया था।” इस दौरान दूसरे विश्व युद्ध के 20 सैनिक मौजूद थे। मास्को- रूसी सेना ने कहा है कि इसने यूक्रेन के उस फैक्टरी को तबाह कर दिया है जहां उनके हथियारों की मरम्मत का काम होता था।

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने सोमवार को कहा कि एक लड़ाकू विमान ने लंबी दूरी के मिसाइल से हमला कर इस फैक्टरी को तबाह कर दिया जो खारकीव क्षेत्र के लोजोवा में स्थित था।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti