रूस ने दुनियाभर में लोगों की संप्रभुता को छीनने का प्रयास किया : अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2022

वाशिंगटन। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि रूस और उसके इशारे पर काम करने वालों ने दुनियाभर के लोगों को संप्रभु निर्णय लेने की उनकी क्षमता से वंचित करने का प्रयास करके उनकी संप्रभुता को छीनने की कोशिश की है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के संदर्भ में यूक्रेन की संप्रभुता पर रूस के हमले के बारे में बात की है। लेकिन रूस और उसके इशारों पर काम करने वालों ने यूक्रेन समेत दुनियाभर के लोगों की संप्रभुता को छीनने का प्रयास किया है।

इसे भी पढ़ें: राजनाथ ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से की बात, पाकिस्तान के F-16 विमान बेड़े के लिये ‘पैकेज’ पर जताई चिंता

वे उन्हें यह तय करने की क्षमता से वंचित करने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें कौन नियंत्रित करेगा, कौन उनका नेतृत्व करेगा और उनके यहां होने वाले चुनाव में किसकी जीत होगी।” प्राइस ने कहा, “रूस की गतिविधि को लेकर हमारी चिंता निश्चित रूप से किसी एक देश या किसी एक क्षेत्र के संबंध में नहीं है, बल्कि यह वैश्विक है। इसलिए हम इसे रेखांकित करना चाहते हैं।”

इसे भी पढ़ें: निष्ठा की शपथ पर भारी पड़ा कांग्रेस छोड़ो अभियान, गोवा में हालत ऐसी की नहीं होगा कोई नेता प्रतिपक्ष!

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने दुनियाभर के देशों के साथ चुनाव प्रणालियों में रूस के हस्तक्षेप के बारे में जानकारी साझा की है। प्राइस ने कहा, “जब हमारे पास रूसी हस्तक्षेप के बारे में खुफिया जानकारी समेत कोई भी सूचना होती है तो हम अक्सर उस गोपनीय सूचना को साझेदार देशों की सरकारों के साथ साझा करते हैं। हम उस हस्तक्षेप को विफल करने के तरीके खोजने के लिए उनके साथ काम करते हैं। कभी-कभी इन्हें सार्वजनिक भी किया जाता है।

प्रमुख खबरें

Winter Clothes Hacks: मिनटों में ऊनी कपड़ों से हटाएं रोएं, जाने देसी तरीका

Paatal Lok Season 2 Release Date | जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट आयी सामने

जब सत्ता चाहिए थी तब मंदिर मंदिर करते थे, सत्ता मिल गयी तो कह रहे हैं मंदिर मत ढूँढ़ोः Swami Avimukteshwarananda

ट्रेन के हमसफर, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे चीफ जस्टिस, SC की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने सुनाया पिता से जुड़ा रोचक किस्सा