सीरिया विरोधी सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर रूस का वीटो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2017

संयुक्त राष्ट्र। सीरिया में पिछले सप्ताह हुए रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निंदा करने वाले और सरकार को इस घटना की जांच में सहयोग के लिए कहने वाले सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर रूस ने वीटो कर दिया है। रूस 15 स्थायी सदस्यों वाले सुरक्षा परिषद का एक स्थायी सदस्य है। बुधवार को जब फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका द्वारा तैयार किया गया मसौदा प्रस्ताव पटल पर रखा गया तो रूस ने वीटो कर दिया। परिषद के 15 में से 10 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि रूस ने इसे खारिज कर दिया। इसके अलावा स्थायी सदस्य चीन, अस्थायी सदस्य इथियोपिया और कजाखस्तान अनुपस्थित रहे।

 

इस प्रस्ताव के विफल हो जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निकी हेली ने कहा, ‘‘इस वीटो के जरिए, रूस ने जवाबदेही को ‘ना’ कह दिया है। रूस ने संयुक्त राष्ट्र की स्वतंत्र जांच में सहयोग को ‘ना’ कह दिया है। रूस ने एक ऐसे प्रस्ताव को ‘ना’ कह दिया है, जो सीरिया में शांति को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो सकता था। उन्होंने कहा, ‘‘रूस ने एक बाद फिर असद की ओर रहने का विकल्प चुना है, वह भी ऐसी स्थिति में, जबकि अरब जगत समेत पूरी दुनिया उसके निर्दयी प्रशासन की निंदा करने के लिए एकसाथ खड़ी है।’’

 

प्रमुख खबरें

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप