Hamas चीफ के मरते ही रूस का आया ऐसा बयान, अब क्या करेगा इजरायल?

By अभिनय आकाश | Jul 31, 2024

रूस ने ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या की निंदा करते हुए सभी पक्षों से ऐसे कदमों से दूर रहने का आह्वान किया जो मध्य पूर्व को एक बड़े युद्ध की ओर ले जा सकते हैं। फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने कहा कि ईरान में सुबह के वक्त हमास के हानिया की हत्या कर दी गई। रूस के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता आंद्रेई नास्तासिन ने संवाददाताओं से कहा कि हम तेहरान में उनके आवास पर रॉकेट हमले के परिणामस्वरूप फिलिस्तीनी हमास आंदोलन के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। यह स्पष्ट है कि इस राजनीतिक हत्या के आयोजकों को इस कार्रवाई के पूरे क्षेत्र पर पड़ने वाले खतरनाक परिणामों के बारे में पता होगा। नास्तासिन ने कहा कि हम इसमें शामिल सभी पक्षों से संयम बरतने और ऐसे किसी भी कदम को छोड़ने का आग्रह करते हैं जिससे क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में नाटकीय गिरावट आ सकती है और बड़े पैमाने पर सशस्त्र टकराव हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Hamas चीफ की मौत पर मुस्लिम देशों ने कर दिया खतरनाक ऐलान, क्या सच में इजरायल को कीमत चुकानी पड़ेगी?

कैसे मारा गया हानिया

हमास के चीफ के लिए ईरान से ज्यादा सुरक्षित जगह पूरी दुनिया में और कोई हो ही नहीं सकती थी। लेकिन फिर कैसे उसके लिए सेफ हेवन कहे जाने वाली जगह पर हानिया की मौत हो गई? ईरान कुछ समय पहले तक हमास को दिए अपने समर्थन की जोरआजमाइश कर रहा था। वही ईरान अपने शपथग्रहण समारोह में हमास को स्पेशल ट्रिटमेंट दे रहा था। मेहमानों में सबसे आगे हमास चीफ के लिए कुर्सी लगी थी। उसी इस्माइल हानिया को ईरान के अंदर मार दिया जाता है। इसकी खबर ईरान को लगती तक नहीं। ईरानी मीडिया के मुताबिक ये हमला देर रात 2 बजे किया गया। हानिया आईआरजीसी के संचालन वाले गेस्ट हाउस में रह रहा था। तभी ये हमला किया गया। ये एक मिसाइल हमला था। सीधा हानिया के बेडरूम को निशाना बनाया गया। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद अपने सीक्रेट ऑपरेशन के लिए पूरी दुनिया में प्रख्यात है। मोसाद को चैलेंज ईरान ने ही किया था। उसने कहा था कि इजरायल किसी भी कीमत पर कभी भी इस्माइल हानिया तक नहीं पहुंच पाएगा। 

इसे भी पढ़ें: इलाका तुम्हारा, धमाका हमारा, हमास हो या हिजबुल्ला, लेबनान-ईरान हो या तुर्किए ,सभी के लिए एक अकेला इजरायल कैसे काफी है?

ईरान की तरफ से हो सकता है बड़ा पलटवार 

इजरायल को भी बड़े हमले का अंदेशा है। हानिया की मौत के बाद लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। नागरिकों को शेल्टर्स में तैयारी रखने को कहा गया है। खाना, दवाईयां और जरूरी सामान रखने को कह दिया गया है। ईरान की तरफ से पलटवार किया जा सकता है। ईरान के अंदर हुए इस हमले से सीधे उसको खुली चुनौती है। ईरान की सर्वोच्य सुरक्षा परिषद ने हानिया की हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में ईरान ने कहा कि इजरायल को इस हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

प्रमुख खबरें

प्रियंका गांधी का संसद में पदार्पण देश के लिए ऐतिहासिक होगा : रेवंत रेड्डी

महाराष्ट्र चुनाव : छत्रपति संभाजीनगर जिले में एआईएमआईएम के जलील, सिद्दीकी हारे

मणिपुर में विधायकों के आवासों पर आगजनी के मामले में सात और लोग गिरफ्तार

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नेपाल के मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की