Prigozhin की मौत पर बाइडेन की टिप्पणी रूस को नहीं आई रास, कहा- ये अमेरिकी राष्ट्रपति का काम नहीं

By अभिनय आकाश | Aug 25, 2023

रूस ने शुक्रवार को वैगनर भाड़े के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के एक विमान दुर्घटना में मारे जाने पर आश्चर्य व्यक्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को फटकार लगाई है। इसके साथ ही रूस ने चेतावनी दी कि वाशिंगटन के लिए इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है। बाइडेन ने बुधवार को कहा कि वह प्रिगोझिन की मौत के बारे में रिपोर्टों से आश्चर्यचकित नहीं हैं, उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कुछ भी नहीं होता है जिसके पीछे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन न हों।

इसे भी पढ़ें: भारत मेजबान, G20 देश मेहमान, फिर आखिर सबसे करीबी दोस्त रूस ने क्यों किया किनारा? समिट के लिए नहीं आएंगे पुतिन

बाइडेन ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं। रूस में ऐसा बहुत कुछ नहीं होता है जिसके पीछे पुतिन न हों, लेकिन मुझे इसका जवाब जानने के लिए पर्याप्त जानकारी नहीं है। रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां कूटनीति के प्रति वाशिंगटन की उपेक्षा को दर्शाती हैं। राज्य टीएएसएस समाचार एजेंसी ने रयाबकोव के हवाले से कहा कि फिर भी मेरी राय में इस तरह की दुखद घटनाओं के बारे में बात करना अमेरिकी राष्ट्रपति का काम नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: 15th BRICS Summit | चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping ने पीएम मोदी से कहा, भारत-चीन संबंधों में सुधार साझा हितों को पूरा करता है

पुतिन ने गुरुवार को प्रिगोझिन के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें एक प्रतिभाशाली व्यवसायी बताया, जो जानता था कि अपने हितों की देखभाल कैसे करनी है और जो पूछे जाने पर सामान्य उद्देश्य के लिए अपना योगदान दे सकता है। लेकिन उन्होंने प्रिगोझिन को एक त्रुटिपूर्ण चरित्र वाला भी बताया जिसने कुछ बुरी गलतियाँ की थीं।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...