Russia आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भारत, अन्य देशों के साथ मिलकर लड़ने के लिए प्रतिबद्ध : Russian Ambassador

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2024

रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने शनिवार को कहा कि उनका देश आतंकवाद के खिलाफ भारत और अन्य देशों के साथ मिलकर ‘‘निर्णायक लड़ाई’’ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

अलीपोव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, मास्को के उपनगर में एक समारोह भवन में 22 मार्च को हुए हमले का उल्लेख एक आतंकी कृत्य के रूप में किया जिसमें 144 लोग मारे गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मास्को के निकट 22 मार्च को हुए आतंकी हमले में अत्यधिक जनहानि होने को लेकर दूतावास को संवेदना संदेश प्राप्त हो रहे हैं।’’ अलीपोव ने कहा, ‘‘भारत और अन्य देशों के साथ मिलकर रूस द्विपक्षीय और बहुपक्षीय रूप से आतंकवाद के खतरे से निर्णायक रूप से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत