मॉस्को। रूस की प्रमुख घरेलू सुरक्षा एजेंसी ने कैलिनिनग्राद शहर में इस्लामिक चरमपंथी समूह से संलिप्तता के संदेह में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। रूसी समाचार एजेंसी ने बताया कि इससे पहले बुधवार को संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने रूस के सुदूर पूर्व इलाके में एक अन्य कट्टरपंथी इस्लामिक समूह के दो संदिग्धों की गिरफ्तारी की घोषणा की थी।
उनका आरोप है कि वह लोग आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे। कैलिनिनग्राद की ओर से की गई घोषणा में कहा गया है कि हिरासत में लिए गये 12 लोगों के इस्लामिक जिहादी जमात मुजाहिद्दीन समूह से जुड़े होने का संदेह है। समाचार एजेंसी ने ज्यादा ब्यौरा दिये बगैर कहा था कि गिरफ्तार किये गये लोग मध्य एशियाई क्षेत्र से संबंधित हैं।