डॉलर के मुकाबले रुपया 71.30 के सामान्य स्तर पर खुला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2019

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखने के अगले दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया और यह 71.30 के सामान्य स्तर पर खुला। बृहस्पतिवार को रिजर्व बैंक ने नीतिगत रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने की घोषणा की और भविष्य में अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए अपने रुख को उदार बनाए रखने के लिए भी कहा है।

इसे भी पढ़ें: RBI ने लघु वित्त बैंकों को ‘कभी भी’ लाइसेंस संबंधी दिशानिर्देश जारी किया

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बाजार में निवेशकों को अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते पर नए संकेत मिलने का इंतजार है। इसके चलते घरेलू मुद्रा में कारोबार सीमित दायरे में चल रहा है। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी निवेश के प्रवाह से भी रुपये को समर्थन मिला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 71.30 पर खुला। शुरुआती कारोबार में इसमें 71.27 से 71.34 रुपये प्रति डॉलर के बीच कारोबार चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: एमजी मोटर ने लॉन्च की भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी- जेडएस ईवी

बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.29 पर बंद हुआ था। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.46 प्रतिशत गिरकर 63.10 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 653.36 करोड़ रुपये की लिवाली की। शुरुआती कारोबार में 10 साल की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बांड पर प्रतिफल 6.62 प्रतिशत चल रहा है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत