शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे टूटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2020

मुंबई। शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे टूटकर 75.21 के स्तर पर आ गया। कोरोना वायरस महामारी पर जारी अनिश्चितताओं और दुनिया भर में गहराते लॉकडाउन के चलते कारोबारियों ने बिकवाली का रुख अपनाया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण आर्थिक मंदी की बढ़ती आशंकाओं और घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोर शुरुआत से स्थानीय मुद्रा में गिरावट हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 75.17 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले 32 पैसे गिरकर 75.21 पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स में 1,100 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी 8,400 से नीचे आया

इससे पहले शक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.89 पर बंद हुआ था। रिलायंस सिक्योरिटीज ने कहा, हमारा मानना है कि आरबीआई बाजार में अस्थिरता को रोकने के लिए हस्तक्षेप कर सकता है। तकनीकी रूप से रुपये के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.70-75.70 की सीमा में बने रहने का अनुमान है। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में करीब 34,000 लोगों की मौत हो गई है। भारत में इस बीमारी से संक्रमण का आंकड़ा भी 1,000 से अधिक हो चुका है। कच्चे तेल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड वायदा 6.22 प्रतिशत गिरकर 23.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग